पुलिस महानिदेशक श्री सिंह ने किया न्यूज लेटर का विमोचन
भोपाल । पुलिस मुख्यालय के अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा प्रकाशित न्यूज लेटर का गुरूवार को पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह ने विमोचन किया। न्यूज लेटर के द्वितीय अंक का प्रकाशन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान राजीव टंडन के मार्गदर्शन में किया गया है।
न्यूज लेटर में खासतौर पर महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराध, नारकोटिक्स, सायबर क्राइम इत्यादि में आरोपियों को न्यायालय से दंडित कराने और आपराधिक घटनाओं के खुलासे से संबंधित तथ्यात्मक जानकारी का प्रकाशन किया गया है। पुलिस महानिदेशक श्री सिंह ने न्यूज लेटर की विषयवस्तु की सराहना की। साथ ही आगे भी इसी प्रकार के अन्य न्यूज लेटर का प्रकाशन करने के लिए शुभकामनाऍ दीं।
यहां पुलिस मुख्यालय में न्यूज लेटर के विमोचन के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजीव टंडन, पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान डी.श्रीनिवास वर्मा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा व महावीर मुजाल्दे एवं निरीक्षक मुख्तार कुरैशी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।