पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद का अंतिम संस्कार

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के गोरखा रेजीमेंट के जवान तारा बहादुर रोका का रामबाग में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया.  4 जीटीसी गोरखा रेजीमेंट में रायफल मैन के रूप में तैनात तारा बहादुर जम्मू-कश्मीर के नौगाम में हुई आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गये थे.

जैसे ही शहीद का शव सुबाथू पहुंचा, लोगों की भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा.  आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाना शुरु कर दिया. पूरे कस्बे ने इस वीर जवान को भरे मन से श्रद्धांजलि दी.

शहीद तारा बहादुर के अंतिम दर्शनों के लिये उनकी मां और भाई के साथ परिवार के कई लोग मौजूद थे.  तारा बहादुर की चिता को अग्नि उनके छोटे भाई शरद रोका ने दी. इस दौरान शरद रोका ने कहा कि भाई का जाना उनके व पूरे परिवार के लिये एक बहुत बड़ा सदमा है, लेकिन बड़े भाई की शहादत पर पूरे परिवार को फ़ख्र भी है.

सूबाथु गोरखा रेजीमेंट की चौथी बटालियन की प्रथम वाहिनी के शहीद तारा बहादुर रोका नेपाल के रहने वाले थे.  शहीद के अंतिम संस्कार में जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस के अधिकारियों ने भाग लिया. डीसी सोलन राकेश कंवर और एडीएम संदीप नेगी ने भी शहीद को अंतिम विदाई दी.

Leave a Reply