प्रदेश में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत द्रुतगति से जारी 

रायपुर। राज्य सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा बरसात के मौसम में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य द्रुतगति से जारी है। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सड़कों की मरम्मत, रख-रखाव और अपूर्ण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। विभाग के अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज यहां बताया कि प्रदेश में बारिश थमते ही सड़कों का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण संभाग क्रमांक एक के अंतर्गत नवा रायपुर क्षेत्र में बकतरा-डरबा-नकटा रोड़ और विधानसभा धनेली रोड़ में बीटी पेंच वर्क का कार्य चल रहा है। 

Leave a Reply