प्रशासन ने गांधी की बड़ी प्रतिमा हटाकर लगा दिया बुत

फिरोजपुर. चार नवंबर 2018 को शहीदों के शहर फिरोजपुर छावनी के गांधी गार्डन में कुछ शरारती तत्वाें ने गांधी की लगी संगमरमर की पांच फुट की प्रतिमा के लाठी वाला हाथ ताेड़ दिया था। इस मामले में पुलिस की ढीला रवैया के कारण घटना के 209 दिन बाद भी अाराेपी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।

वहीं, जिला प्रशासन व कैंट बाेर्ड प्रशासन ने खंडित प्रतिमा की मरम्मत या नई लगवाने की जहमत नहीं उठाई बल्कि नाकामी छिपाने को बापू का बुत ही छोटा लगवा दिया। इधर, संगठनों ने कैंट बोर्ड प्रशासन से मांग की है कि प्रतिमा की जगह लगाया गया धड़ नहीं बल्कि नई मूर्ति लगवाई जाए।

Leave a Reply