प्राथमिक स्कूल में नदारद थी टीचर, तो मंत्री खुद ही चौक उठाकर छात्रों को पढ़ाने लगे हिन्दी

 लखनऊ ,बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने शुक्रवार को लखनऊ के जियामऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल की शिक्षिका ज्योति अनुपस्थित मिली। शिक्षिका के गायब होने पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने खुद चॉक उठाकर बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर हिन्दी पढ़ाना शुरू कर दी। मंत्री ने बच्चों को न सिर्फ ककहरा पढ़ाया बल्कि उनसे सवाल भी किए। जिसके उत्तर छात्रों ने दिए।

शिक्षिका के गैर हाजिरी पर कार्रवाई का आदेश
बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी सुबह बिना किसी सूचना के जियामऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय लामार्टीनियर पुरवा पहुंच गए। मंत्री के अचानक स्कूल पहुंचने पर हड़कंप मच गया। विद्यालय में चार से अधिक शिक्षक तैनात है। इसमें शिक्षिका ज्योति मौके से नदारद मिली। जांच में पाया गया कि छुट्टी के प्रार्थना पत्र के साथ उपस्थिति पंजिका पर उनके हस्ताक्षर भी मौजूद है।

इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अमर कांत सिंह की ओर से शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बेसिक शिक्षा मंत्री ने विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री ने बच्चों से पढ़ाई को लेकर कई सवाल किए। साथ ही बच्चों के पढ़ाई के स्तर को भी जांचा। उन्होंने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता भी परखी।

Leave a Reply