प्रोटोकॉल तोड़कर शेख हसीना का स्वागत करने एयरपोर्ट पर पहुंचे पीएम मोदी
ढाका: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज भारत की चार दिन की यात्रा पर दिल्ली पहुंच गई हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए पहुंचे हैं। पीएम मोदी बांग्लादेश की शेख हसीना के स्वागत के लिए प्रोटोकॉल के विपरीत आज यहां आईजीआई हवाईअड्डा पर खुद पहुंचे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के हवाईअड्डे जाने के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई थी और वह सामान्य यातायात के बीच हवाईअड्डा पहुंचे है।
प्रणब मुखर्जी और सोनिया से करेंगी मुलाकात
इससे पहले दोनों देशों की आेर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया था, ‘‘बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की आगामी यात्रा से भारत एवं बांग्लादेश के बीच सौहार्दपूर्ण एवं सहयोग संबंधों का और विस्तार होने की संभावना है और इससे दोनों नेताआेें के बीच मजबूत मैत्री संबंधों एवं विश्वास का निर्माण होगा।’’ हसीना राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से और विपक्ष की नेता सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगी। रविवार को वह अजमेर जाएंगी और सोमवार को भारतीय कारोबारियों से मिलेंगी।
श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम में करेंगी शिरकत
वर्ष 1971 में बांग्लोदश के ‘मुक्ति संग्राम’ में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए मानेकशॉ सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में भी वह शिरकत करेंगी। दोनों पक्षों के कूटनीतिज्ञों को आशा है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की यात्रा ढाका-नई दिल्ली के ‘‘एेतिहासिक रिश्ते’’ को नए मुकाम तक ले जाएगी और इससे कारोबार एवं वाणिज्य, अर्थव्यवस्था एवं आपसी संपर्क समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के नए आयाम खुलेंगे।