प्लास्टिक फैक्ट्री की लिफ्ट में फंसकर महिला की दर्दनाक मौत

वडोदरा | शहर के सरदार एस्टेट स्थित प्लास्टिक कंपनी की लिफ्ट में फंसकर एक महिला की मौत हो गई| दुर्घटना इतनी दर्दनाक थी कि महिला का सिर लिफ्ट और दीवार के बीच फंसकर भर्ता बन गया| जानकारी के मुताबिक वडोदरा के चामुंडानगर क्षेत्र निवासी सुशीला विश्वकर्मा नामक महिला शहर के सरदार एस्टेट स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में सफाई का काम करती थी| रोज की भांति सुशीला आज फैक्ट्री में सफाई करने गई थी| फैक्ट्री में केवल माल-सामान की ढुलाई के एक लिफ्ट है, जिसमें दरवाजा नहीं है| लिफ्ट के निकट रखा टिफिन लेते वक्त सुशीला का सिर लिफ्ट में फंस गया| फैक्ट्री के अन्य कर्मचारी की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक सुशीला विश्वकर्मा की मौत हो चुकी थी| इस दुर्घटना में सुशीला का सिर लिफ्ट और दीवार के बीच फंसकर भर्ता बन गया था| घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की जांच में पता चला कि फैक्ट्री में गैरकानूनी रूप से लिफ्ट लगवाई गई थी| लिफ्ट व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि माल-सामान की ढुलाई के लिए थी| लिफ्ट में दरवाजा नहीं होने के कारण सुशीला विश्वकर्मा की मौत हो गई|

Leave a Reply