फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस 7,000 से भी कम है इस फोन की कीमत
यह एक VoLT और VoLTE स्पोर्ट करने वाला 4G स्मार्टफोन है, जो 6.0 एंड्राएड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर काम करता है. इसमें 2GB रैम, 1.3GHz क्वाड- कोर प्रोसेसर है. इसकी 16GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे मेमोरी कार्ड से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
डिजाइन की बात करें तो पिछले फोन से इस नए स्मार्टफोन ए41 प्लस की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
विश 41 प्लस कंपनी के पिछले स्मार्टफोन विश ए41 का का अपडेटेड वेरिएंट है, जिसे कंपनी ने मार्च में लॉन्च किया था. इसमें 5 इंच का डिस्प्ले के साथ 2400 एमएएच की बैटरी दी गई है.
इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और फ्लैश के साथ फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें SoS और स्विफ्टकी जैसे फीचर्स हैं तो तेज टाइपिंग में मदद करते हैं. साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें wi-fi, ब्लूटूथ, USB, OTG, 3G, 4G के साथ प्रॉक्सिमिटी सेंसर और अंबिएंट लाइट सेंसर भी दिया गया है.