फिलीपींस में तेज भूकंप के कारण कम से कम 15 की मौत, 90 घायल
मनीला:दक्षिणी फिलीपींस में रात के समय तेज भूकंप आने पर कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि मलबे की चपेट में आने से 90 लोग घायल हो गए।
बचाव दल के एक अधिकारी ने बताया कि कल देर रात रिक्टर पैमाने पर 6.5 तीव्रता का भूकंप आने पर सुरिगाआे डेल नोर्टे प्रांत में अपने-अपने घरों में सो रहे सैंकड़ो लोग उठकर घर से बाहर निकल आए।भूकंप सुरिगाआे की प्रांतीय राजधानी से 14 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में जमीन से 11 किलोमीटर की गहराई में आया।
प्रांतीय आपदा प्रतिक्रिया अधिकारी रेमन गोटिंगा ने अस्पतालों की रिपोर्टों के हवाले से बताया है कि कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है।उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण मनीला से करीब 700 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में स्थित सुरिगाआे शहर में कम से कम 90 अन्य लोग घायल हुए हैं।