बक्सर सेंट्रल जेल के टॉयलेट की खिड़की तोड़कर 5 कैदी फरार
बिहार के बक्सर सेंट्रल जेल से पांच कैदी फरार हो गये हैं. ये सभी कैदी शनिवार सुबह करीब तीन बजे अस्पताल वार्डन के शौचालय (टॉयलेट) की खिड़की तोड़कर फरार हो गए.
फरार होने वाले कैदियों में बक्सर के सोनू सिंह, आरा के सोनू पांडेय, आरा के उपेंद्र साह, छपरा के देवधारी राय और मोतिहारी के प्रदीप सिंह शामिल हैं.
भागने वालों में एक फांसी की सजायाफ्ता तो चार को उम्रकैद
भागने वाले कैदियों में एक फांसी तथा शेष चार उम्रकैद के सजायाफ्ता हैं. घटना के बाद हाई अलर्ट जारी कर पूरे जिले की नाकेबंदी कर दी गई है. उनके संभावित ठिकानों पर देर रात से ही छापेमारी आरंभ है. हालांकि, सुबह तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है.
घटना के बाद डीएम रमन कुमार, एसपी उपेंद्र शर्मा समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं. हालांकि अभी कोई भी कुछ बताने से इनकार कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक फरार अपराधी में कई गंभीर आरोप भी है. इस घटना से जेल प्रशासन की कलई खुल गई है.