बजट 2017 LIVE: जेटली ने कहा, किसानों के लोन के लिए 10 लाख करोड़
वित्त मंत्री अरुण जेटली आज सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगे। सांसद ई अहमद के निधन के चलते आज पेश होने वाले बजट पर संशय छाया हुआ था लेकिन लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साफ कर दिया है कि बजट आज ही पेश होगा। यह बजट ऐतिहासिक है क्योंकि पहली बार रेल बजट अलग से पेश नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा हर साल बजट 28 फरवरी को पेश किया जाता था लेकिन इस बार इसे 1 फरवरी को पेश किया जा रहा है। साथ ही जेटली अपने बजट भाषण के बाद ट्विटर पर आम लोगों के बजट से जुड़े सवालों के जवाब भी देंगे।
बजट के लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें।
11: 35 AM: प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के लिए 19 हजार करोड़
11:30 AM: मनरेगा के लिए 48000 हजार करोड़ रुपये-जेटली
11: 25 AM: किसानों के लोन के लिए 10 लाख करोड़, किसान कर्ज पर ब्याज में कटौती होगी- जेटली
11:20 AM: जेटली ने कहा, नोटबंदी-GST ऐतिहासिक फैसले। नोटबंदी का दूरगामी असर होगा, इससे टैक्स का दायरा बढ़ेगा, बैंकों की क्षमता बढ़ी है।
11:15 PM : कालेधन के खिलाफ हमने लडा़ई लड़ी, हमारी सरकार से लोगों की उम्मीदें जुड़ी हैं, हमारे ध्यान में नौजवान होंगे जो विकास का फायदा ले सकें- जेटली
11:10 AM: महंगाई दर काबू में आई है, असंगठित के मुकाबले संगठित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़े: जेटली
11:09 AM: विपक्षी दलों के हंगामे के बीच वित्त मंत्री जेटली ने शुरू किया बजट भाषण
11:05 AM: लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजट पेश करने पर आपत्ति जताई।
11:00 AM: संसद की कार्यवाही शुरू, सांसद ई अहमद को दी गई श्रद्धांजलि
10: 55 AM: केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, बजट पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए। यह एक संवैधानिक दायित्व है।
10: 50 AM: कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दी
10: 45 AM: लालू यादव ने ई अहमद के निधन पर दुख जताया, कहा- आज पेश नहीं होना चाहिए बजट
10: 40 AM: लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा, आज ही पेश होगा बजट
10:30 AM: आज ही पेश होगा बजट, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट करके बताया
10:25 AM: ई अहमद को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
10:20 AM: सांसद के निधन पर बोले सपा नेता नरेश अग्रवाल, सदन को स्थगित करने की परंपरा रही है। लेकिन ये सरकार परंपरा का निर्वाहन नहीं करती।
10:15 AM: 1954 में सांसद पॉल जूजार और 1974 में राज्यमंत्री एमबी राणा के निधन के बावजूद पेश हुआ बजट: सूत्र
10:10 AM: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजट टालने की मांग की। सरकार आज बजट पेश करेगी तो यह अमानवीय होगा
10:00 AM: संसद के अंदर कुछ देर में शुरू होगी कैबिनेट मीटिंग
9.49 AM: लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन सुबह 10 बजे ई अहमद के निवास पर जाएंगी।
9.47 AM: वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद भवन पहुंचे।
9.28 AM: सरकार ने सभी से बात करके यह व्यवस्था बनाई है कि आज बजट संसद में पेश किया जाएगा। पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि सांसद ई अहमद के निधन के कारण इसको टाला जा सकता है।
9.10 बजेः बजट 2017 की प्रतियां संसद पहुंची। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिले वित्त मंत्री अरुण जेटली।
9.01 बजेः आज बजट पेश होगा या नहीं। यह फैसला लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन लेंगी। सुबह 10 बजे तक फैसला ले लिया जाएगा।
8.22 बजेः संतोष गंगवार ने कहा, सामान्य रूप से वर्तमान सांसद के निधन पर सदन को स्थगित कर दिया जाता है। ऐसी संभावना है कि बजट को एक दिन के लिए टाला जा सकता है। लेकिन फैसला स्पीकर लेंगी।