बरकरार है नोकिया का क्रेज, 24 घंटे में हुई 2.5 लाख Nokia-6 की बुकिंग
नोकिया जल्द ही मार्केट में स्मार्टफोन मार्केट में धमाका करने वाला है। जल्दी नोकिया अपना पहला एंड्रायड पर आधारित पहला फोन मार्केट में लाने वाला है। स्मार्टफोन की पहली फ्लैश सेल 19 जनवरी को चीन में आयोजित होगी।
यह सेल चीन की ई-कॉमर्स साइट जेडी डॉट कॉम पर होगी। नोकिया के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि अभी दुनिया में लोगों के बीच उसका जादू बरकरार है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया-6 की सेल में हिस्सा लेने के लिए 24 घंटे में ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि नोकिया-6 एंड्रायड बेस स्मार्टफोन के लिए पहले दिन 2.5 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए है। वापसी के लिहाज से यह आंकड़ा नोकिया के लिए बेहद ही शानदार माना जा रहा है। चीनी के मार्केट में इस फोन की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 17,000 रुपये) रखी गई है।
26 फरवरी को चीन में लांच-
नोकिया ने अपने पहले एंड्रायड स्मार्टफोन 'नोकिया 6' को 26 फरवरी को चीन में लांच करने की योजना बनाई है। कंपनी ने गुरुवार को अपने फेसबुक पेज पर नोकिया 6 का टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें लिखा गया है- तैयार हो जाएं, नोकिया 6 चीन आ रहा है! 26 फरवरी तक और भी कई घोषणाएं की जाएंगी तो इस दिन को याद कर लें!
ये है नोकिया-6 के शानदार फीचर-
फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को इस फोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट मेमोरी दी गई है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए मेमोरी को 128 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। 3000 एमएएच बैटरी वाले इस फोन में यूजर्स को 16 मेगापिक्सल का रियर और आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। एंड्रायड वर्जन की बात करें तो यह फोन एंड्रायड 7.0 पर चलेगा।
चीन में अपना फोन लॉन्च करने के मुद्दे पर नोकिया ब्रांड के मोबाइल बनाने वाली एचएमडी कंपनी ने चीन की बाजार को रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बताया है। इस स्मार्टफोन में क्वालकैम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले नोकिया-6 फोन में साउंड का भी काफी ध्यान रखा गया है। कंपनी ने इसमें डॉल्बी एट्मस तकनीक का प्रयोग किया है।