बाबरी मामले में स्पेशल कोर्ट ने आडवाणी समेत सभी 12 आरोपियों को दी जमानत

अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने के मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट मंगलवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा और विष्णु हरि डालमिया पर आरोप तय करेगी. कल्याण सिंह को राज्यपाल रहने तक छूट है. बाबरी मामले में लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत सभी 12 आरोपियों को जमानत दे दी है.

इससे पहले राम विलास वेदांती ने कहा, मैंने 6 दिसंबर 1992 को खंडहर मंदिर को तुड़वाया है. वहां कोई मस्जिद थी ही नहीं, वहां न कुआं था. वहां देवी-देवताओं के चिन्ह मौजूद थे.

उन्होंने कहा, आडवाणी जी निर्दोष हैं. उन्होंने लोगों से कहा था कि ढांचे से नीचे आ जाइए. वेदांती ने कहा, हमने कारसेवकों को ललकार कर ढांचा ध्वस्त करवाया. कारसेवकों को लगा कि जब तक ढांचा नहीं गिरेगा भव्य मंदिर नहीं बन पाएगा.

  • कांग्रेस के एक दूसरे नेता सलमान खुर्शीद ने मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
  • कांग्रेस लीडर मनीष तिवारी ने कहा- दो पक्ष हैं. पहला कानून अपना काम कर रहा है. दूसरा आडवाणी जी की राष्ट्रपति पद की दावेदारी को रोकने के लिए षणयंत्र हो सकता है.
  • आरोपियों की ओर से वकील ने बताया कि बहस पूरी हो गई है. उन्होंने बताया कि कुछ आरोपियों को निजी तौर पर हाजिर होने से छूट मिली है.
  • बाबरी मामले में लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत सभी 12 आरोपियों को जमानत दे दी है.
  • कोर्ट ने 50 हजार रुपये के मुचलके पर आरोपियों को जमानत दी.
  • लखनऊ में जब आडवाणी और रामविलास वेदांती वीवीआईपी गेस्ट हाउस से सीबीआई स्पेशल कोर्ट के लिए बाहर निकले खुद सीएम योगी आदित्यनाथ उन्हें बाहर तक छोड़ने आए.
  •  
  • इस बीच अयोध्या मामले में आरोपियों के वकील ने कहा- यह ऐतिहासिक दिन नहीं है. एक नॉर्मल प्रक्रिया है.
  • कोर्ट की कार्रवाई शुरू हो गई है. कुछ ही देर में सभी आरोपी पेश होंगे.
  • बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा, बाबर एक विदेशी था. उसने भारत के लिए कुछ नहीं किया. मीडिया बार-बार 'बाबरी' न दोहराए. यह राम जन्मभूमि है.
  • केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा, ये न्यायिक प्रक्रिया है. हमारे नेता निर्दोष हैं. वो निर्दोष बरी होंगे.
  • राम विलास वेदांती ने कहा, योगी-मोदी मिलकर अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करेंगे.
  • वेदांती ने कहा, अगर आजीवन जेल भी जाना पड़े तो तैयार हूं, लेकिन राम मंदिर जरूर बनेगा.
  • सीबीआई कोर्ट के बाहर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं.
  • लाल कृष्ण आडवाणी कोर्ट में पेशी के लिए लखनऊ पहुंच चुके हैं. वह वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरे हैं.
  • उनसे मिलने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गेस्ट हाउस पहुंच चुके हैं. वहीं, मुरली मनोहर जोशी भी लखनऊ आ चुके हैं.
  • स्पेशल कोर्ट में 11 बजे से सुनवाई शुरू होगी.
  • लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में विनय कटियार पहुंच चुके हैं. उमा भारती भी कुछ देर में पहुंचने वाले हैं.
  • सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ गेस्ट हाउस में आडवाणी से मुलाक़ात करेंगे.


उमा ने कहा- साजिश नहीं हुई
मामले की एक आरोपी केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा, अयोध्या में बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. 6 दिसंबर को वहां मैं भी थी. ये खुला आंदोलन था जैसे इमरजेंसी के खिलाफ हुआ था. इस आंदोलन में क्या साजिश थी मुझे नहीं पता. उधर, विनय कटियार ने सभी आरोपों को झूठा करार दिया.


आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं में आरोप लगे हैं. धाराएं और उनकी व्याख्या पढ़ें-

120-बी : इसके तहत आपराधिक साजिश रचना..
153-ए : विभिन्न वर्गों के बीच कटुता पैदा करना.
153-बी : राष्ट्रीय एकता को ख़तरा पैदा करने वाले दावे करना.
295 : किसी धार्मिक स्थल को तोड़ना, गिराना और वहां पर अन्य धार्मिक स्थल को स्थापित करने की मंशा.
295 ए : धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचना.
505 : सार्वजनिक शांति भंग करने या विद्रोह कराने की मंशा से गलत बयानी करना, अफवाह आदि फैलाना.

सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होना होगा. बता दें पिछले सप्ताह आरोपियों की ओर से हाजिरी माफ़ी की अर्जी दी गई थी, जिसे मंजूर करते हुए कोर्ट ने सभी को 30 मई को पेश होने को कहा था.

इसी मामले में छह अन्य आरोपियों महंत नृत्य गोपाल दास, महंत राम विलास वेदांती, वैकुंठ लाल शर्मा उर्फ़ प्रेमजी, चम्पत राय बंसल, धर्म दस और सतीश प्रधान पर भी आज आरोप तय किए जाएंगे. इन सभी आरोपियों पर बाबरी मस्जिद गिराने का षड़यंत्र और अन्य आरोपों में ट्रायल चलाया जाएगा.

गौरतलब है कि 19 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश के तहत ट्रायल का आदेश दिया था. मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल को दो साल के भीतर पूरा करने का आदेश दिया है. इस दौरान सुनवाई कर रहे जज का ट्रान्सफर भी नहीं किया जा सकेगा.

क्या है मामला?
6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा देश भर से आए लाखों कारसेवकों द्वारा गिरा दिया गया था. आरोप है कि इन नेताओं के उकसाने पर ही कारसेवकों ने ऐसा किया. जिसके बाद जिसके बाद बीजेपी और विहिप के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आपराधिक साजिश समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. हालांकि 2001 में सीबीआई कोर्ट ने इन सभी के खिलाफ आपराधिक साजिश का आरोप हटा दिया था. इलाहबाद हाई कोर्ट ने भी सीबीआई कोर्ट के फैसले को सही ठहराया था.

Leave a Reply