बासित का वार, ‘एजाज अहमद अब तक के सबसे बुरे विदेश मंत्री

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के 2 राजदूतों ने आपस में ही वाक् युद्ध शुरू कर दिया है। भारत में पाक के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने अमरीका में इस्लामबाद के राजदूत एजाज अहमद चौधरी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वह, 'अबतक के सबसे बुरे विदेश मंत्री' रहे हैं। यह चिट्ठी 25 जुलाई 2017 को चौधरी के विदेश मंत्री के तौर पर विदाई पत्र के संदर्भ में जारी की गई है।
इस चिट्ठी पर भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त के हस्ताक्षर भी हैं। चिट्ठी में बासित ने लिखा है, 'मैं जितनी बार सोचता हूं उतनी बार यह मानता हूं कि आप अब तक के सबसे बुरे विदेश मंत्री रहें हैं।' बासित ने चिट्ठी में लिखा है, 'मुझे चिंता इस बात की है कि आप वॉशिंगटन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त के तौर पर भी बुरे ही रहेंगे। इसकी वजहें बेहद सामान्य हैं।

अव्वल तो आप कूटनीति जैसे संवेदनशील प्रोफेशन के लिए बने ही नहीं हैं।' बासित ने लिखा है, 'मैं ऐसे कई उदाहरण दे सकता हूं।  संयुक्त बयान और मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान की अपमानजनक हार मेरे पॉइंट को साबित करने के लिए काफी हैं। दूसरी और सबसे ज्यादा चिंताजनक कारण यह है कि आपका दिल सही जगह नहीं है।'

Leave a Reply