बिहार एसएससी परीक्षा- पेपर लीक होने के बाद नवादा से पकड़े गये 30 स्कॉलर

बिहार में रविवार को हुई स्टेट एसएससी की परीक्षा में पर्चा लीक करने के मामले में तीस लोगों को हिरासत में लिया गया है.

पटना में पर्चा लीक होने की खबर आने के बाद पुलिस के कान खड़े हुए इसके बाद नवादा से एक साथ तीस लोगों को पुलिस ने दबोचा. पुलिस को ये कामयाबी जिले के वारिसलीगंज प्रखंड से मिली.

पुलिस के अनुसार पकड़े गये सभी लोग सेटर और स्कॉलर हैं जो बिहार एसएससी की परीक्षा में सेटिंग करने के बाद फोन के जरिये आंसर लिखवा रहे थे. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ ने पुलिस बल के साथ करीब 12 बजे सिमरी बाईपास के एक मकान में छापेमारी की गई.

एक ही मकान से पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया. जानकारी के मुताबिक पकड़े गए लोगों में कई लोग पटना के भी हैं. उनके पास से कई लैपटॉप और बाइक भी मिली है.

पुलिस का कहना है कि सभी मोबाइल और अन्य संसाधनों के जरिये केंद्रों पर हो रही परीक्षा का उत्तर लिखवा रहे थे. पुलिस सबों को हिरासत में लेकर फिलहाल पूछताछ कर रही है

Leave a Reply