बिहार कांग्रेस उपाध्यक्ष पर सेक्स रैकेट चलाने का केस

बिहार की पूर्व मंत्री की बेटी के साथ छेड़खानी और यौन शोषण के प्रयास के मामले में अब प्रदेश के कांग्रेस उपाध्यक्ष ब्रजेश पांडेय का नाम भी जुड़ गया है.

एक दैनिक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जांच में एसआईटी ने पांडेय पर भी केस को सही करार दिया है. पीड़िता ने उनपर भी छेड़खानी और सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में बयान दिया था. जानकारी के मुताबिक एसआईटी ने पांडेय के रूपसपूर स्थित घर पर छापेमारी की लेकिन वे नहीं मिले. ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है वो भूमिगत हो गए हैं.

आईजी (कमजोर वर्ग) एक के यादव ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में निखिल और संजीत पहले से ही आरोपी है. निखिल के परिजनों पर एससी-एसटी थाने में पीड़िता ने केस किया था लेकिन परिजनों के खिलाफ कार्रवाई करने पर कोर्ट  ने रोक लगा दी थी.

इधर, ब्रजेश पांडेय ने इसे  राजनीतिक साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि एसआईटी इसे सही जांच करें.

गौरतलब है कि ब्रजेश पांडेय बिहार कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं और उनकी प्रदेश अध्यक्ष से भी अच्छी बनती है.

Leave a Reply