बीएसएसपी पेपर लीक : परमेश्वर के मोबाइल में मिले 100 से ज्यादा अभ्यर्थियों की ‘सेटिंग’ के राज
बिहार एसएससी पेपर लीक कांड में प्रतिदिन नये खुलासे हो रहे हैं. बीएसएससी के पूर्व सचिव और मुख्य आरोपियों में से एक परमेश्वर राम के जब्त मोबाइल ने कई राज उगले हैं. परमेश्वर राम के मोबाइल में एक या दो नहीं बल्कि 100 से ज्यादा ऐसे उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर और बाकी डिटेल्स मिले हैं जिनकी सेटिंग परमेश्वर ने बीएसएससी एग्जाम में की थी.
सूत्रों के मुताबिक ये बीएसएससी कांड में अभी तक मिले सबूतों में से सबसे ठोस सबूत है. इससे ये साफ जाहिर हो गया है कि परमेश्वर राम ने इन उम्मीदवारों के रोल नंबर काफी पहले ही ले लिए थे ताकि परीक्षा में उनको सीधे फायदा पहुंचाकर उनको नौकरी दिलवा दी जाए.
हम आपको बता दें कि परमेश्वर को गिरफ्तार करने के साथ एसआईटी ने उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया था और इसी मोबाइल से तकनीकी विशेषज्ञों ने ये अहम राज ढूंढ निकाला है.
इससे पहले बीएसएससी के पूर्व सचिव रामेश्वर राम ने एसआईटी से पूछताछ में एएनएम भर्ती में घोटाले की बात स्वीकारी थी और इसके एवज में उनसे दलाल से जमीन की डील की थी.