‘बीटिंग द रीट्रिट’ के साथ हुआ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन

नई दिल्ली: राजपथ पर ‘बीटिंग द रीट्रिट’ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस और अर्धसैनिक बलों के बैंड शामिल हुए। समारोह में 26 से ज्यादा धुनें बजाई गई। रविवार शाम को शुरू हुए इस कार्यक्रम में राष्‍ट्रपति के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। राष्‍ट्रपति इस कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथ‍‍ि होते हैं। आज के इस कार्यक्रम का नेतृत्‍व स्‍क्‍वाड्रन लीडर जी जयचंद्रन ने किया।

गौरतलब है कि ‘बीटिंग द रीट्रिट’ गणतंत्र दिवस समारोह का एक हिस्सा होता है। इस सेरेमनी के साथ ही 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के समारोह का औपचारिक समापन होता है। इंग्‍लैंड से आई परंपरा  बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का असली नाम वॉच सेटिंग है और सूरज डूबने के समय यह समारोह होता है। संयुक्त पुलिस आयुक्त के अनुसार डीटीसी और सिटी बसों के मार्ग पर भी शाम साढ़े तीन से रात साढ़े नौ बजे तक मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं।

Leave a Reply