ब्रिटिश होटल के खिलाफ हर्जाने की लड़ाई में जीता भारतीय परिवार
लंदन। ब्रिटेन में 59 साल की उस महिला के परिवार ने लंबी कानूनी लड़ाई में जीत हासिल की है जिसकी करीब 5 साल पहले एक होटल के शावर में गर्म पानी से झुलसने से मौत हो गई थी।
कल्याणी उठमन अगस्त, 2012 में स्कॉटलैंड में छुट्टियां मनाने गई थीं। वह प्रीमियर इन नामक होटल में ठहरी थीं। होटल के शावर में झुलसने के बाद उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और कुछ हफ्तों के बाद अस्पताल में उनका निधन हो गया था। उनके बैंगलूर स्थित परिवार ने होटल के मालिक के खिलाफ मुकदमा किया और हर्जाने की मांग की।
परिवार के वकील ने दलील दी कि होटल शावर में पानी का तापमान नियंत्रित रखने में विफल रहा। होटल ने बाद में उनकी दलील से सहमति जताई और इसी सप्ताह दोनों पक्षों के बीच समाधान निकल गया। महिला के बेटे सुंदर उठमन ने कहा,‘‘इस संदर्भ में मेरे पक्ष की पुष्टि हुई है कि होटल ने गलत किया और होटल ने भी इसे माना।’’