ब्रिटेन ने 50 साल बाद फिर दिखाया अपना गौरवशाली इतिहास

लंदनः ब्रिटिश रेलवे ने 50 साल में पहली बार भाप से चलने वाले अपने इंजन को रेल ट्रैक पर उतारा। वैलेंटाइन्स डे के मौके पर लोगों को पुराने गौरवशाली इतिहास की झलक दिखाने के लिए यह पहल की गई। पीपरकॉर्न क्लास A1 स्टीम लोकोमोटिव, टॉर्नाडो 'रूप ऑफ इंग्लैंड' के फेमस सेटल से कार्लिसली लाइन से गुजरा। इस दौरान ट्रेन में सैकड़ों की तादात में भाप के इंजन से चलने वाली ट्रेन का लुत्फ उठाने वाले मौजूद थे।

इस ट्रेन में बैठकर बर्फ से ढंकी जगहों के खूबसूरत नजारों को देखने के अलावा ईडन वैली, यॉर्कशायर डेल्स से गुजरी। नियमित रूप से ट्रेन यात्री सेवाओं के लिए इस ट्रेन को 50 साल पहले हटा दिया गया था। यह पहल उत्तरी रेलवे की ओर से शुरू की गई, जो गुरुवार तक चलती रहेगी। यह ट्रेन दिन में दो बार Appleby और Skipton के बीच चल रही है। इस ट्रेन से यात्रा करने के इच्छुक उत्साही लोगों ने करीब-करीब सभी रिजर्व सीटें बुक करवा ली हैं। माना जा रहा है कि अनारक्षित सीटों की टिकट उसी दिन बुक हो जाएगी। ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस के अधिकारी इस रूट पर तीन दिनों तक पेट्रोलिंग करेंगे।

Leave a Reply