भड़के रूस ने ट्रंप को कहा ‘शक्तिहीन’

अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रतिबंध वाले विधेयक पर किया साइन

मॉस्को . प्रतिबंध वाले विधेयक पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साइन करते ही रूस भड़क उठा है। रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति के इस कदम को ट्रेड वॉर बताते हुए ट्रंप प्रशासन को 'शक्तिहीन' तक कह डाला है। रूस ने कहा है कि उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अमेरिकी ने उसके खिलाफ प्रतिबंध लगा दिए हैं।

हाल के दिनों में अमेरिकारूस के संबंधों में काफी कड़वाहट देखने को मिली है। प्रतिबंधों के बाद रूस ने अमेरिका को अपने राजनयिकों की संख्या घटाने का अल्टिमेटम दे रखा है। बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रूस के खिलाफ प्रतिबंध वाले विधेयक पर साइन कर दिया। इस कदम ने रूस का गुस्सा और भड़का दिया।

 

रूस के राष्ट्रपति दिमित्री मेदवदेव ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि प्रतिबंधों से पता चला कि ट्रंप प्रशासन पूरी तरह से शक्तिहीन है। गौरतलब है कि ट्रंप मॉस्को के खिलाफ ऐसे कड़े कदम के विरोध में थे। इसके बावजूद संसद से पास विधेयक पर उन्हें हस्ताक्षर करना पड़ा। मेदवदेव ने लिखा कि अब इस बात की उम्मीद भी खत्म हो गई कि नए अमेरिकी प्रशासन से हमारे रिश्ते सुधरेंगे।

Leave a Reply