भारतीयों को संबोधित करते हुए बोले मोदी- हमें मिलने में 70 साल लग गए

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजराइल के तेल अवीव में भारतीयों को संबोधित करने पहुंचे. पीएम मोदी ने चार हजार भारतियों को संबोधित करते हुए अपनी बात हिब्रू में शुरू की. उन्होंने कहा कि हमें मिलने में 70 साल लग गए. मोदी ने कहा कि इतने लंबे समय बाद किसी पीएम का इजराइल आना खुशी की बात भी है और सवाल भी खड़े करता है.

बता दें कि पीएम के संबोधन के लिए तेल अवीव के कनवेंशन सेंटर में एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

इस प्रोग्राम में इजराइल में रह रहे कई भारतीय पीेएम को सुनने पहुंचे हैं. इसी कार्यक्रम में भारत के मशहूर गायक सुखविंदर सिंह ने भी परफॉर्म किया.

इससे पहले, अपने दौरे के दूसरे दिन, बुधवार शाम पीएम मोदी इजराइल के नेता प्रतिपक्ष आइजक हर्जोग से मिले.

इसके साथ ही पीएम ने इजराइल में प्रवासी भारतीय पुरस्कार सम्मानित लोगों से भी मुलाकात की.

इससे पहले अहम समझौतों से जुड़ी साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी ने साल 2008 में मुंबई में हुए 26/11 हमले के पीड़ित बच्चे 'मोशे' से मुलाकात की.

पीएम मोदी के लिए मोश ने  हिंदी में संदेश को पढ़ते हुए कहा कि हिंदुस्तान के प्रधान मंत्री को मेरा नमस्ते. हमारे देश में और येरोसलेम में आपका स्वागत है. प्रिय मोदी मोदी मैं आपसे और भारत के लोगों से प्यार करता हूं. मुझे आशा है कि मैं जल्द ही मुंबई जाने में सक्षम हो जाऊंगा.

इससे पहले, इजराइल दौरे के दूसरे दिन पीएम नरेंद्र मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू की प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत खत्म हुई. इस बातचीत के दौरान भारत और इजराइल के बीच 7 समझौते हुए.

भारत और इजराइल के बीच औद्योगिक क्षेत्र में शोध और विकास के साथ तकनीक में नए प्रयोग के लिए एक कोष बनाने को लेकर करार हुआ. इसके साथ जल संरक्षण और उपयोगिता से जुड़े भी करार हुए.

पीएम मोदी और नेतन्याहू की मौजूदगी में हुई बातचीत में भारत में कृषि के विकास के लेकर भी अहम समझौतों पर मुहर लगी. इसके अलावा  छोटे उपग्रहों के निमार्ण को लेकर दोनों देशों की स्पेस एजेंसियों के बीच भी करार हुआ.

मोदी ने बातचीत खत्म होन के बाद बताया कि हमने पश्चिम एशिया और व्यापक क्षेत्र की स्थिति पर चर्चा की. मोदी ने कहा कि भारत को उम्मीद है कि शांति, वार्ता और सयंम कायम रहे.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने उसी तरह से हिंसा और आतंकी धमकियों को झेला है जिस तरह से इस्राइल ने. हमने अपने रणनीतिक हितों की रक्षा करने पर सहमति जताई है.

इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मोदी के साथ वार्ता के बाद कहा कि हमें आतंकवाद की शक्तियां चुनौती दे रही हैं. उन्होंने कहा कि हमने इस क्षेत्र में सहयोग पर सहमति जताई है.

बातचीत के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि विकास के बारे में दोनों देशों के विचार एक जैसे हैं. यह हमारी दोस्ती को और मजबूत करता है. साथ ही पीेएम मोदी ने इजराइली तकनीक की जमकर तारीफ की.

उन्होंने कहा कि तकनीक के क्षेत्र में इजराइल दुनिया में काफी आगे है. साथ ही पीएम ने इजराइल को विश्व में आविष्करों का गढ़ बताया. साथ ही पीएम मोदी ने अपने भव्य स्वागत के लिए इजराइल का फिर शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि बेंजामिन नेतन्याहू की बातों ने मुझे काफी प्रभावित किया है. मोदी ने कहा कि मैं नेतन्याहू के परिवार से भी मिला. इसके अलावा इजराइली पीएम नेतन्याहू ने मोदी के लिए कहा, 'हमारी जोड़ी स्वर्ग में बनी है.'

Leave a Reply