भारत, तुर्कमेनिस्तान ने संबंधों को मजबूत करने के लिए बातचीत की

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और तुर्कमेनिस्तान के उप-प्रधानमंत्री राशिद ओ मेरेदोव ने सोमवार को द्विपक्षीय संबंध के संपूर्ण पहलू की समीक्षा की और व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए नए प्रयास करने पर सहमति जताई.

सुषमा और मेरेदोव ने अंतर-सरकारी आयोग की छठी बैठक की सह-अध्यक्षता की. दोनों ने माना कि दोनों देशों के लिए कई क्षेत्रों में सहयोग के विस्तार की बहुत संभावना है. अधिकारियों ने कहा कि दोनों नेताओं ने उन अवसरों की दिशा में काम करने का संकल्प लिया जिन पर अभी काम नहीं हुआ है.

बैठक में मेरेदोव ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपने देश के राष्ट्रपति का बधाई संदेश सुषमा स्वराज को सौंपा.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'बहुआयामी साझेदारी के संपूर्ण पहलू की समीक्षा की गई. विदेश मंत्री और तुर्कमेनिस्तान के उप-प्रधानमंत्री ने भारत और तुर्कमेनिस्तान के बीच अंतर-सरकारी आयोग की छठी बैठक का नेतृत्व किया.' मेरेदोव ने रक्षा मंत्री अरुण जेटली से भी मुलाकात की और रक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्रों में संभावित सहयोग पर चर्चा की.

Leave a Reply