भीलवाड़ा में 9 मोरों की मौत, मारने के लिए डाला जहरीला दाना!
राजस्थान के भीलवाडा जिले में मंगलवार को जहरीला दाना खाने से 9 मोरों की मौत हो गई, जबकि एक घायल अवस्था में मिला है.
यह मामला शाहपुरा के निकटवर्ती अरनिया घोड़ा पंचायत के सांखलिया गांव का है. यहां देवनारायण मंदिर के आसपास खेतों में 9 मोर मरे हुए पाए गए और इन की मौत के पीछे जहरीला डाना डाले जाने की आशंका जताई जा रही है.
राष्ट्रीय पक्षी के साथ ऐस जानलेवा मामले की जांच फूलियाकलां पुलिस कर रही है. पुलिस के अनुसार जो एक मोर घायल अवस्था में मिला है वह एक खेत में पड़ा हुआ था. पुलिस का यह भी कहना है कि इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि इन मोरों को किसी व्यक्ति ने जहरीला दाना डाला है.
यह है पूरा घटनाक्रम
भाजपा नेता दयाशंकर गुर्जर की सूचना पर फूलियाकलां थाना पुलिस और वन विभाग शाहपुरा के वनपाल विश्राम मीणा और वन विभाग धनोप नाका का स्टाफ मौके पर पहुंचा.
इस दौरान वहां ग्रामीण भी जमा हो गए. आसपास के खेतों से 9 मृत मोरों को वन विभाग के कर्मचारियों ने अपने कब्जे में लिया. वन विभाग के कर्मचारियों ने इसके बाद आसपास के खेतों में तलाश की तो एक और मोर वहां गंभीर घायल अवस्था में मिला.
वन विभाग का दल मृत मोरों का पोस्टमार्टम कराने और घायल का उपचार कराने के लिए फूलियाकलां पशु चिकित्सालय पहुंचे और उनका वहां इलाज शुरू किया.