मणिपुर के मुख्यमंत्री ने श्री श्री को शांति कार्यों के लिए आमंत्रित किया

आर्ट ऑफ़ लिविंग के सहयोग से 65 उग्रवादी मुख्यधारा से जुड रहे हैं और उन्होंने शस्त्र त्यागे

इम्फाल में 71 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पर 68 उग्रवादियों ने समर्पण किया और अपने शस्त्र त्याग दिए। इसके लिए आर्ट ऑफ़ लिविंग की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसने विवादग्रस्त क्षेत्रों में तमाम मुश्किलों के बाद भी अपना शांति कार्य जारी रखा।

इल 68 उग्रवादी विभिन्न 11 समूहों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इनमें छः लोग कलिंगपाक कम्यूनिष्ट पार्टी, दो कलिेगपाक की पीपुल्स रिवोल्यूषनरी पार्टी से तथा कुछ पीपुल्स लिबरेषन आर्मी, संयुक्त राष्ट्रीय लिबरेषन फ्रंट तथा कंगलाई यावोल काना लूप से थे। 14 अगस्त को सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में मणीपूर के मुख्यमंत्री श्री एन. बीरेन सिंह, आर्ट ऑफ़ लिविंग से स्वामी भव्यतेज और दीपा देव के साथ राज्य के समस्त मंत्रीगण व अधिकारीगण उपस्थित थे। औपचारिक रूप से मणीपूर सरकार और केसीपी-एमटीएफ के मध्य इस संबंध में अनुबंध भी तय हुआ है जिसे दोनो पक्षों द्वारा हस्ताक्षर किए जायेंगे।

पिछले कई वर्षों से आर्ट ऑफ़ लिविंग के स्वयं सेवक दीपा देव और शांति मैत्रेई तमाम खतरों के बाद भी विभिन्न माध्यमों से उग्रवादी संगठनों से बात करने में सफल हुए।

इसके साथ कई समूह भी इसमें सहभागी रहे जो लगातार गुरूदेव श्री श्री रविशंकर जी से मार्गदर्शन प्राप्त करते रहे। श्री श्री ने समूहों के मध्य आत्मविष्वास की वृद्धि और उनके मध्य विष्वास की स्थापना कामहत्वपूर्ण कार्य किया गया जिससे इतने बडे कार्य को मंजिल दी जा सकी। श्री श्री ने स्वयं पिछले वर्ष इम्फाल का दौरा किया था और मणीपूर में स्थायी शांति के लिए कई समूहों से बातचीत की थी।

आरंभिक झिझक और संषय के दौर में भी लगातार कार्य करने का परिणाम यह रहा कि 68 उग्रवादी जिनमे 4 महिलाएं भी शामिल हैं भारी मात्रा में हथियार समर्पण करने के लिए तैयार हो गए।

मणीपूर के मुख्यमंत्री ने अपने ट्विट में आर्ट ऑफ़ लिविंग और गुरूदेव का धन्यवाद ज्ञापित किया है और लिखा है, ‘‘श्री श्री रविषंकर जी आपके अथक प्रयासों और आशीर्वाद की देन है कि आज 68 उग्रवादी मुख्यधारा से जुडने जा रहे हैं।’’ एक अन्य ट्विट में वे लिखते हैं, ‘‘हम आर्ट ऑफ़ लिविंग के अथक प्रयासों के प्रति कृतज्ञ हैं।’’

गुरूदेव ने भी उन युवाओं का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि यह युवा सोहार्द्र को बनायेंगे और समाज के विकास में आपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। उन्हौने मणीपूर सरकार को भी सराहा कि उन्हौने आर्ट ऑफ़ लिविंग के स्वयंसेवकों को इस हेतु सहयोग किया। आर्ट ऑफ़ लिविंग ने यह भी सरकार को न्यौता दिया है कि वे इन उग्रवादियों के पुर्नस्थापना में भी मदद को तैसार हैं।

विदित है कि आर्ट आॅफ लिविंग अथक रूप से पिछले 15 वर्षों से लगातार कार्य करते आया है और हजारों लोगों के जीवन में बदलाव की भूमिका रखी है। कई सीविल समूहों को प्रेरित भी किया। संस्था द्वारा जेलों में कई कार्य किए गए और श्री श्री के स्वप्न मणीपूर सुख शांति व समृद्ध हो का मंतव्य पूर्ण करने में महती सहयोग किया।

Leave a Reply