महाराष्ट्र चुनाव: BJP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी आज अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है. इससे पहले शिवसेना और बीजेपी के बीच साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर सहमति बन गई है.
महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी आज जारी कर सकती है पहली लिस्ट21 अक्टूबर को होंगे मतदान, 24 अक्टूबर को होगी मतगणना
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है. इससे पहले शिवसेना और बीजेपी के बीच साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर सहमति बन गई है, लेकिन कितनी सीटों पर कौन-सी पार्टी चुनाव लड़ेगी इसकी घोषणा अभी नहीं हुई है.
महाराष्ट्र विधनासभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी-शिवसेना साथ आ चुकी हैं. हालांकि सीट शेयरिंग को लेकर अभी कुछ नहीं कहा गया है. बीजेपी, शिवसेना, आरपीआई, आरएसपी और अन्य मिलकर चुनाव लड़ेंगे. सीट बंटवारे को लेकर डिटेल्स बाद में शेयर की जाएगी.
शिवसेना को मिल सकती हैं 124 सीटें
विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और शिवसेना ने सीटों के बंटवारे को लेकर समझौते का औपचारिक ऐलान नहीं किया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक शिवसेना को बीजेपी ने 124 सीटों पर मना लिया है.
ऐसे में शिवसेना अगर 124 सीटों पर विधानसभा में उतरती है तो भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की 288 विधानसभा सीटों में से 146 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, बाकी सीटों पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) जैसे गठबंधन के छोटे दल चुनाव लड़ सकते हैं.
कब है चुनाव?
288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी के पास 122 सीटें हैं, वहीं शिवसेना के पास 63 सीटें हैं. वहीं अब महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे और नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.