मानव श्रृंखला के लिये 10 किलोमीटर पैदल चला कर ले गये ‘गुरुजी’, 13 छात्राएं हुईं बेहोश

बिहार में शनिवार को आयोजित किये गये मानव श्रंखला के दौरान कई जगह पर बच्चों के बेहोश होने की खबरें आयीं.

आयोजन को लेकर स्कूली बच्चों को कतार में खड़ा किया गया था इस दौरान कुछ बच्चे बीमार पड़ गये तो कईयों की तबियत इतनी बिगड़ गई कि वो बेहोश हो कर जमीन तक पर जा गिरीं. नालंदा के नूरसराय प्रखंड में मानव श्रृंखला के दौरान 13 छात्राएं बेहोश होकर जमीन पर गिर गयीं.

आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए नूरसराय पीएचसी में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल 6 छात्राओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस संबंध में छात्राओं ने शिक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें शिक्षक नीरपुर हाईस्कूल से 10 किलोमीटर दूर तक पैदल चला कर लाये और नूरसराय के बृजपूर गांव के पास मानव श्रृंखला के लिए पक्तियों में लगाया गया.

दूसरी ओर मुजफ्फरपुर में भी शराब विरोधी मानव श्रृंखला के दौरान कई स्थानों पर छात्राएं बेहोश हो गयीं. दोपहर सवा बारह बजे से श्रृंखला निर्माण की सूचना थी, लेकिन नौ बजे से ही लोग सड़कों पर जमा होने लगे.

11 बजे से बाद जब धूप तेज हुई तो कई छात्राएं गश खाकर गिरने लगी जिन्हें पास ख़ड़े उनके साथियों नें बचाया. मनियारी के काजी इंडा चौक के पास एन एच-28 पर भी एक साथ दो छात्राएं और एक शिक्षिका बेहोश होकर गिर गयीं. सूचना मिलने पर चलंत चिकित्सा दल वहां पहुंचा और सभी बीमारों की ईलाज किया

Leave a Reply