मुंबई की लड़की बनी स्टॉकिंग की शिकार, सोशल मीडिया पर लिखी दास्तां

मुंबई में एक बार फिर स्टॉकिंग का मामला सामने आया है, जिसमें देर रात दो आरोपी अपनी स्कूटी पर सवार हो कर एक लड़की का पीछा कर रहे थे और पीड़ित लड़की को छेड़ने की कोशिश कर रहे थे. पिछले एक हफ्ते में मुंबई के अंधेरी इलाके में स्टॉकिंग का यह दूसरा मामला है. इस मामले के बाद महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित माने जाने वाले शहर मुंबई में अब महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने शुरू हो चुके हैं.

मुंबई के अंधेरी इलाके में रहने वाली पीड़ित लड़की ने अपनी पूरा कहानी सोशल मीडिया पर लिख डाली. साथ ही उन लड़कों की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की जो उसका देर रात पीछा कर रहे थे. प्राईवेट चैनल में काम करने वाली 24 साल की पीड़ित लड़की 16 अगस्त की देर रात को मुंबई के फिल्मसिटी से अपने घर अंधेरी ऑटो से जा रही थी. तभी रास्ते में स्कूटी पर सवार दो लड़के पहले पीड़िता को घूरा और फिर उसका पीछा करना शुरू कर दिया.

पीड़ित लड़की ने आरोपियों को पुलिस को फोन करने की भी धमकी दी पर आरोपी लड़के नहीं माने, जिसके बाद पीड़ित लड़की ने अपने फोन से उन लड़कों को फोटो खींच ली और तुरंत पुलिस कंट्रोल में फोन कर इसकी जानकारी दी. लेकिन जब तक पुलिस पीड़िता तक पहुंचती आरोपी फरार हो गए. फोटो और स्कूटी के नंबर प्लेट की मदद से पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अंबोली पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई भारत गायकवाड़ ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को देर रात मरोल इलाके से गिरफ्तार किया है, उन पर 353D की धारा के तहत गिरफ्तार किया गया है.

पिछले दस दिनों में स्टॉकिंग का यह दूसरा मामला है जो अंधेरी इलाके में घटा है. इससे पहले भी एक पीड़ित महिला का पीछा करते एक स्टॉकर देर रात उसके घर तक पहुंच गया था. एक ही पुलिस स्टेशन में दस दिनों में दो बड़े स्टॉकिंग के मामलों से मुंबई पुलिस भी हैरान है.

Leave a Reply