मुंबई के मेट्रो स्टेशन पर दिनदहाड़े चाकू घोंपकर युवक की हत्या, आरोपी फरार

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के घाटकोपर में एक दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया, जहां तीन युवको नें एक युवक पर चाकू से वारकर मौत के घाट उतार दिया और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक यह घाटकोपर जागृति नगर मेट्रो स्टेशन के पास दोपहर करीब 11 बजकर 30 मिनट पर हुई. वही मृतक की शिनाख्त 40 वर्षीय बबलू दुबे के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि युवक बब्लू दुबे को तीन अज्ञात लोगों ने चाकू से वार कर दिया और घटनास्थल से फरार हो गए. वहीं घटना में बुरी तरह से जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के अनुसार मृत युवक बब्लू दुबे पर तिलकनगर, घाटकोपर और पंतनगर पुलिस स्टेशनों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस आशंका जता रही है कि युवक की हत्या व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते हुई है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
 

Leave a Reply