मैं भी कार्यकर्ता हूँ, प्रचण्ड जीत के लिये कार्यकर्ताओं की मेहनत को प्रणाम : शंकर लालवानी
इन्दौर । मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर सांसद शंकर लालवानी लोकसभा चुनाव में विजयश्री प्राप्त करने के बाद दिनभर कार्यकर्ताओं से मिले मुलाकात की।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद लालवानी ने कहा कि मैं भी भाजपा का एक कार्यकर्ता ही हूँ। भारतीय जनता पार्टी दुनिया की एक मात्र ऐसी राजनैतिक पार्टी है जिसमें कार्यकर्ता को कभी भी शिखर की जवाबदारी दे दी जाती है। आपने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि इस प्रचण्ड जीत के लिये आपकी मेहनत को प्रणाम करता हूँ। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार करता हूँ। चुनाव प्रचार के समय संगठन के द्वारा तय किये गये मार्गो, वार्डो, गली व मोहल्लों में प्रचार किया गया। इस बीच किसी गली मोहल्लें में मैं नहीं पहुंच पाया तो इसके लिये क्षमा चाहता हूँ।
लालवानी ने कहा कि दिल्ली में मोदीजी को नेता चुना जा रहा था, इस बीच कई वरिष्ठ सांसदों से भेंट हुई, सभी ने पूछा आप इंदौर से है, मुझे गर्व हुआ जब उन्होंने कभी ताई का जिक्र किया, लोकसभा स्पीकर रही ताई की सीट से हो। किसी ने कहा अरे आप तो कैलाशजी के शहर से जिन्होंने बंगाल में भाजपा को इतना बढ़ा सम्मान दिलाया। किसी ने कहा वहीं इंदौर जिसने स्वच्छता में तीसरी बार नम्बर-1 का खिताब प्राप्त किया। किसी ने कहा जहां से भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा मत मिले यह है इंदौर की उपलब्धि। यह सब आप सबकी मेहनत और सतत् कार्य करने की ललक से हुआ है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह जीत आपकी जीत है, हमेशा आपके साथ रहूंगा और आप सब भी हमेशा मेरे साथ रहना। भाजपा कार्यकर्ता सीटू छाबड़ा ने विजयी शील्ड देकर शंकर लालवानी का भव्य स्वागत किया, उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी पुष्पमालाओं से, पगड़ी पहनाकर लालवानी का स्वागतकर उनके साथ मोबाईल से स्वचित्र (सेल्फी) भी लिया।
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा ने कहा कि हमारे सांसद शंकर लालवानी के पहले आप सभी कार्यकर्ताओं को खूब सारी बधाई एवं सभी का धन्यवाद। आप सभी को जो-जो भी दायित्व दिया गया था, उसका आपने बाखूबी निर्वहन किया है। छोटे से छोटा काम भी जिस कार्यकर्ता को इस चुनाव में दिया था उसने उसे सक्रियता के साथ पूरा किया। बूंद-बूंद से घड़ा भरता है जिस तरह आप सभी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर में पहुंचे और भारतीय जनता पार्टी के लिये समर्थन जुटाया यह हमारी उपलब्धि है और इसी लिये इंदौर ने इतिहास रचा है। अब हम सब कार्यकर्ता भी सांसद है और इसी भाव से हम सभी को जनता के बीच काम भी करना है। इसके पूर्व ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने सांसद लालवानी का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। लालवानी ने सभी का आभार मानते हुए सभी को धन्यवाद भी दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोपीकृष्ण नेमा, अशोक सोमानी, सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, उमेश शर्मा, गोपालसिंह चौधरी, मनोज पटेल, घनश्याम शेर, कमल वाघेला, सुमित मिश्रा, अभिषेक बबलू शर्मा, जयंत भिसे, गुलाब ठाकुर, संदीप दुबे, सतीश शर्मा, कमल वर्मा, शैलजा मिश्रा, गायत्री गोगडे, पदमा भोजे, ज्योति तोमर, ज्योति पंडित, शालिनी शर्मा, रवि रावलिया, जवाहर मंगवानी, सीटू छाबड़ा, महेन्द्रसिंह ठाकुर, भारती पाटीदार, विष्णुप्रसाद शुक्ला, श्रवणसिंह चावड़ा, घनश्याम नारोलिया, रामस्वरूप गेहलोद, चन्दा वाजपेयी, सुधीर देडगे, देवेन्द्रसिंह रावत, ओमप्रकाश फरक्या, चन्द्रप्रकाश नागर, दूलीचन्द्र गोधा, अवधेश भाटी, सुरेन्द्र वाजपेयी, प्रकाश राठौर, मनस्वी पाटीदार, गोविन्द पंवार, नितीन शर्मा, नितेश खाण्डेकर, कंचन गिदवानी, कमल आहूजा, विनोद खण्डेलवाल, प्रीतम माटा, ऋषिसिंह खनूजा, अतुल बघेरवाल, संकल्प वर्मा, पवन शर्मा, विशाल गिदवानी, राहुल वाधवानी, विनोद जोशी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सांसद लालवानी का स्वागत किया।