‘मोटी रकम’ वाले ऐसे लोग हो जाएं सावधान, I-T लेगा ऐक्‍शन

मोटा लेनदेन कर I-T रिटर्न्स नहीं फाइल करनेवाले और 67.54 लाख लोगों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर

नई दिल्ली
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने और 67 लाख 54 हजार लोगों को चिह्नित किया है जिन्होंने 2014-15 में मोटी रकम का लेनदेन किया, लेकिन 2015-16 में टैक्स रिटर्न्स फाइल नहीं किया। डिपार्टमेंट ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जल्द शुरू करनेवाला है।

यह जानकारी बैंकों और दूसरे वित्तीय संस्थानों से जुटाई गई है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आंकड़ों की छानबीन की जिसमें इनकम टैक्स रिटर्न्स नहीं भरने वालों की पहचान की गई है। विभिन्न स्रोतों से प्राप्त डेटाबेस में दर्ज ट्रांजैक्शन रिपोर्ट से इनके बारे में विशेष जानकारी उपलब्ध हुई है। यह छानबीन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नॉन-फाइलर्स मॉनिटरिंग सिस्टम (एनएमएस) के तहत की गई। एनएमएस के तहत आई-टी रिटर्न नहीं भरनेवाले वैसे लोगों की पहचान की जाती है जिनसे टैक्स वसूले जाने की संभावना बनती हो।

सीबीडीटी की एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि आई-टी डिपार्टमेंट ने आंकड़ों के मिलान के 5वें चक्र में 67.54 लाख लोगों की पहचान की है। डिपार्टमेंट अब इन लोगों को नोटिस भेजकर यह कहनेवाली है कि वो अपने लेनदेन का हिसाब-किताब दें और जरूरी टैक्स भरें।

सीबीडीटी ने कहा है कि आई-टी रिटर्न्स फाइल नहीं करनेवाले पैन नंबर से ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग इन कर अपने लेनदेन की विस्तृत जानकारी पा सकते हैं। जिनके पास पैन नंबर हैं, वो ऑनलाइन जानकारी दे सकते हैं और उसकी एक कॉपी अपने पास रख सकेत हैं।

सीबीडीटी ने स्क्रूटिनी से बचने के लिए सभी करदाताओं से अपनी सही आमदनी बताने और उसके अनुकूल टैक्स भरने की अपील की है। सीबीडीटी का कहना है कि वह रिटर्न नहीं भरनेवालों का तेजी से पीछा करती रहेगी।

नोटबंदी के बाद 760 से ज्यादा तलाशी और जब्ती अभियानों में आई-टी डिपार्टमेंट ने 3,590 करोड़ रुपये के काले धन का खुलासा किया है। डिपार्टमेंट 8 नवंबर के बाद से कथित कर चोरी और हवाला कारोबार को लेकर 3,589 लोगों को नोटिस भेज चुका है। इसके अलावा, 500 करोड़ रुपये से ज्यादा के कैश जूलरी जब्त हुए हैं। जब्त रुपयों में 93 करोड़ नए नोटों में हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आगे की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को 215 और सीबीआई को 185 मामले रेफर कर चुका है।

 

Leave a Reply