मोदी आज करेंगे साल की आखिरी बार ‘मन की बात’

नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता से इस साल आखिरी बार अपने ‘मन की बात’ करेंगे। यह 27वीं बार होगा जब पीएम रेडियो के जरिए देश से मन की बात करेंगे। इससे पहले 27 नवंबर को पीएम नोटबंदी के बाद देश से पहली बार रूबरू हुए थे। भाषण के दौरान उन्होंने नोटबंदी को बहुत बड़ा फैसला बताते हुए इस पर लोगों से समर्थन मांगा था। साथ ही कैशलेस सोसाइटी के निर्माण के सहयोग की भी अपील की थी।

पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज साल 2016 की आखिरी मन बात की बात है, साथ ही उन्होंने इस दौरान देश से उनके साथ जुड़ने की अपील भी की है। बता दें कि मन की बात में पीएम देश से कई मुद्दों पर बात करते हैं। वो स्कूली बच्चों से उनकी परिक्षाओं को लेकर बात कर चुके हैं तो उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी के बाद भी देश से इन मुद्दों पर बात की थी।

Leave a Reply