मोदी की विदेश यात्राओं के लिए PMO पर एयर इंडिया का बकाया करोड़ों

नई दिल्ली : पीएम मोदी अपनी विदेशी यात्राओं को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। ऐसे में वह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। एक आरटीआई एक्टिविस्‍ट ने कहा है कि पीएमओ एयर इंडिया को अपनी विदेश यात्राओं के लिए 117 करोड़ का बकाया देने में और देरी न करें। रिटायर्ड कमोडोर लोकेश बत्रा द्वारा दायर आरटीआई में खुलासा हुआ है कि पीएम ऑफिस पर एयर इंडिया के 117 करोड़ बकाया है जो कि प्रधानमंत्री की 2015-16 में की गई विदेश यात्राओं के लिए एयर इंडिया ने खर्च किया था। इस दौरान पीएम ने रूस, फ्रांस, जर्मनी समेत 22 देशों की यात्रा की थी। बत्रा की याचिका पर केंद्रीय सूचना आयोग ने 3 जनवरी को सुनवाई की थी जिसमें पीएम द्वारा की गई विदेश यात्राओं पर हुए खर्च की बात थी। आयोग ने याचिकाकर्ता और पीएमओ के अलावा विदेश मंत्रालय के भी तर्क सुने।

अब आयोग पीएमओ को पीएम की विदेश यात्राओं के लिए पेमेंट प्रोसेस को रिफॉर्म करने के लिए कह सकती है। पीएम मोदी की सबसे महंगी यात्राओं में अप्रैल 2015 में की गई फ्रास, कनाडा और जर्मनी की यात्रा थी जिस पर 31 करोड़ का खर्च आया था। जहां उनकी चीन, मंगोलिया और कोरिया की यात्रा में 15 करोड़ खर्च हुए थे वहीं पीएम की सैंट्रल एशिया की यात्राओं में भी लगभग इतना ही खर्च आया था। इनमें उज्‍बेकिस्‍तान, रूस और तजिकिस्‍तान की यात्रा शामिल हैं। 29 जनवरी को पीएमओ ने 147.90 करोड़ रुपए का पेमेंट किया था जो मनमोहन सिंह और मोदी द्वारा सितंबर 2013 से नवंबर 2014 तक की गई यात्राओं के लिए था।

Leave a Reply