मोदी कैबिनेट : गोयल-प्रधान का बढ़ेगा कद, राम माधव और प्रहलाद पटेल नए मंत्री !!

मोदी कैबिनेट में कई नए चेहरों को मंत्री पद मिल सकता है तो अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ मंत्रियों का प्रमोशन भी तय माना जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, बिजली मंत्री पीयूष गोयल, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का कद बढ़ना तय माना जा रहा है. वित्त और रक्षा मंत्रालय की दोहरी जिम्मेदारी संभाल रहे अरुण जेटली का भार भी कम किया जाएगा. वहीं राज्य सभा सांसद भूपेंद्र यादव, राम माधव, विनय सहस्त्रबुद्धे और लोकसभा सांसद प्रहलाद पटेल को भी मंत्री पद मिल सकता है.

कैबिनेट फेरबदल में सहयोगी दल जदयू को भी जगह दी जाएगी. जदयू कोटे से दो मंत्री बनाए जा सकते हैं. शिवसेना और टीडीपी से भी एक-एक मंत्री बनाया जा सकता है.

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को लेकर खबर है कि कैबिनेट फेरबदल में उन्हें काफी अहमियत मिलेगी. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी रेल, हवाई और सड़क मंत्रालयों को एक बनाकर गडकरी को उसकी कमान सौंप सकते हैं. सुरेश प्रभु रेल मंत्री के पद से इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं. उन्हें पर्यावरण मंत्रालय दिया जा सकता है. अनिल माधव दवे के निधन के बाद से यह जिम्मेदारी डॉ. हर्षवर्धन संभाल रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह के अंत में अपने मंत्रिमंडल में बदलाव करने जा रहे हैं. इसके तहत आधा दर्जन के करीब मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं. सूत्रों के अनुसार लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र, जल संसाधन राज्य मंत्री संजीव बालियान, लघु उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह, वाणिज्य राज्य मंत्री निर्मला सीतारमन, स्वास्थ्य राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं.

जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने स्वास्थ्य कारणों के चलते इस्तीफे की पेशकश की है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु पहले ही इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं. जिन मंत्रियों ने इस्तीफे दिए हैं उन्हें संगठन में भेजा जाएगा. कैबिनेट फेरबदल दो सितम्बर को होने की जानकारी है.

कृषि मंत्री राधामोहन सिंह की कुर्सी छीने जाने की भी अटकलें लगाई जा रही है. बताया जाता है कि पीएम मोदी को राधामोहन सिंह की कार्यशैली रास नहीं आई. साथ ही मध्यप्रदेश का किसान आंदोलन भी कृषि मंत्री के खिलाफ गया है. मानव संसाधन राज्य मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय को उत्तर प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके बाद उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है.

Leave a Reply