मोदी सरकार के 3 साल, PM ने जनता से पूछे ये 2 सवाल
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने पर आज कहा कि इन वर्षों में ठोस कदम उठा गए हैं जिन्होंने लोगों के जीवन को च्च्बदलज्ज् दिया। उन्होंने २०१४ और आज के समय के बीच तुलना के लिए विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित आंकड़े रखे। प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के प्रदर्शन के बारे में नरेंद्रमोदी ऐप्प पर एक सर्वेक्षण में शामिल होने के लि लोगों को आमंत्रित किया।
तीन साल पर मोदी का ट्वीट
मोदी ने ट्वीट किया, च्च्साथ है, विश्वास है, हो रहा विकास है।ज्ज् उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, च्च्पिछले तीन साल में ठोस कदम उठाए गए हैं जिनसे लोगों के जीवन में बदलाव आया है।ज्ज् ट्वीट के साथ उन्होंने कृषि, मोबाइल बैंकिंग, टेली डेंसिटी, महिला सशक्तीकरण, च्मेक इन इंडियाज्, पर्यटन, विद्युतीकरण, सौर उर्जा तथा एलईडी बल्बों के वितरण जैसे विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित ग्राफिक्स भी पोस्ट किए।
ग्राफिक्स में हर फील्ड का जिक्र
-पीएम ने शेयर किए ग्राफिक्स में च्मेक इन इंडियाज् का जिक्र करते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र में निवेश में च्च्व्यापक बढ़ौत्तरीज्ज् हुई है। ग्राफिक के अनुसार इस क्षेत्र में निवेश २०१३-१४ के ११,१९८ करोड़ रुपए से बढ़कर १,४३,००० करोड़ रुपए हो गया है।
-च्विकासशील देश के लिए डिजिटल इंडियाज् शीर्षक के तहत ग्राफिक में कहा कि ऑप्टिकल फाइबर ब्रॉडबैंड नेटवर्क वर्ष २०१३-१४ के ३५८ किलोमीटर से बढ़कर २,०५,४०४ किलोमीटर हो गया है।
-पर्यटन क्षेत्र के बारे में ग्राफिक में कहा गया है कि भारत ने च्च्तीव्र उन्नतिज्ज् देखी है। ग्राफिक के अनुसार डब्ल्यूईएफ की यात्रा एवं पर्यटन रैंकिंग में भारत २०१४ के ६५वें पायदान से बढ़कर ४०वें पायदान पर आ गया है।
-मार्च २०१४ के २६६१ मेगावाट के मुकाबले सौर उर्जा की स्थापित क्षमता अब १२२७७७ मेगावाट है।
मोदी ने पूछे २ सवाल
सर्वेक्षण में जनता को शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए मोदी ने दो सवाल रखे…
-च्च्सरकार के बारे में आप क्या महसूस करते हैं?
-हमने कहां अच्छा किया है और कहां बेहतर कर सकते हैं?ज्ज्