यहां भवगान शिव को प्रसन्न करने के लिए करते हैं यह अनोखा काम, जानकर रह जाएंगे दंग

आम तौर पर भगवान शिव को जल, फूल और बेलपत्र चढ़ाया जाता है लेकिन झारखंड की राजधानी रांची के हातमा बस्ती में महादेव को प्रसन्न करने के लिए लोग कुछ अलग ही करते हैं.

मंडा पूजा के रूप में मनाया जाता है यह पर्व

यहां लोग अाग पर चलकर अपनी भक्ति की अग्नि परीक्षा देते हैं. मंडा पूजा के रूप में मनाए जाने जाने वाला यह पर्व बहुत कठिन है. भक्त सात दिनों तक व्रत रख कर 13 फीट के अग्निकुंड में शोलों पर चलकर समाज की सुख समृद्धि और शांति की कामना करते हैं.

देखने के लिए जुटती है हजारों की भीड़

श्रद्धा और आस्था के इस प्रदर्शन को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटती है. हजारों लोगों के बीच हातमा बस्ती के सैकड़ों भक्त जब अग्निकुंड पर खाली पांव चलने लगे तो सभी के की धड़कनें तेज हो गईं और सभी भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना करने लगे.

 मांगते हैं अपनी गलतियों के लिए माफी 

परंपरा और आस्था के बीच हर वर्ष बूढ़ा महादेव को मनाने में जुटे लोगों की इस आराधना के पीछे यह भी तर्क है कि अग्निकुंड में चलकर न केवल सुख- समृद्धि की कामना करते हैं बल्कि अपनी गलतियों के लिए माफी भी मांगते हैं.

Leave a Reply