राजद को लगा बड़ा झटका, लालू के करीबी शिवानंद तिवारी ने राजनीति से ली छुट्टी

लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को मंगलवार को बड़ा झटका लगा। लालू के करीबी माने जाने वाले शिवानंद तिवारी ने राजनीति से 'छुट्टी' की घोषणा कर दी है। पार्टी उपाध्यक्ष ने मंगलवार को एक फेसबुक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने राजनीति से छुट्टी लेने की घोषणा की।
उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि थकान अनुभव कर रहा हूं। उन्होंने लिखा कि राजद की ओर से जिस भूमिका (उपाध्यक्ष) का निर्वहन अबतक मैं कर रहा था, उससे छुट्टी ले रहा हूं। अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने संस्मरण लिखने की भी इच्छा जताई है। कहा है कि वह संस्मरण लिखना चाहते थे, लेकिन नहीं लिख पा रहे। निश्चित तो नही है कि वह लिख ही डालेंगे, लेकिन प्रयास जरुर करेंगे।

 

Leave a Reply