रातीबढ इलाके मे दो कारो की जोरदार भिंडत, कॉलेज छात्रा की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

भोपाल। राजधानी भोपाल के रातीबढ़ इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बताया गया है की यहां जागरण लेकसिटी के पास तेज रफ्तार दो कारें की आपस में जोरदार भिंडत हो गई। भीषण हादसे मे एक कार में सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, वही दो युवको के घायल होने की खबर है, वही दुसरी कार मे सवार लोग भी घायल हो गये।  घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जानलेवा हादसे की सुचना पाकर पहुची पुलिस ने मृतका छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा इतना भीषण था की कारो की टक्कर मे जहॉ दोनो कारो का अगला हिस्सा बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वही एक कार टकराने के बाद बेकाबू होकर पास मे बने तालाब मे जा समाई। मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर के समय दो कारे जिनके नंबर एमपी04-सीक्यू 2752 ओर एमपी04-सीएफ 0992 बताये गये है, तेज रफ्तार से जा रही थी, अचानक की जागरण लेक सिटी के पास दोनो कारे आमने सामने टकरा गई। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार एक कार में दो युवतियां थीं, और दूसरी कार में एक परिवार बैठा था। टक्कर इतनी भयंकर थी, कि जहॉ दोनो कारो का अगला हिस्सा बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वही एक कार टक्कर के बाद घिसटती हुई पास के तालाब में जा समाई, जिसका पिछला आधा हिस्सा पानी मे डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को जैसै तैसै बाहर निकालकर बंसल अस्पताल में भर्ती पहुचाते हुए हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया की घटना मे एक यूवती की मोत हो गई है। मृतका की पहचान त्रिलंगा इलाके मे रहने वाली प्रिया श्रीवास्तव के रुप मे हुई है, जो एक्सीलैंस कॉलेज की छात्रा थी। वही कार मे सवार दो युवक भी गंभीर रु रुप से घायल हुए है, जिनमे से एक का नाम विशाल बताया गया है। बताया जा रहा है की दर्दनाक हादसे मे आठ लोगो के घायल हुए है। मामले मे पुलिस का कहना है की फिलहाल मर्ग कायम कर छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,और मामले मे आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply