रामजस कॉलेज विवाद : छात्रा की आपबीती- मेरे कपड़े फाड़ दिए और छाती पर घूंसे मारे
जेएनयू के छात्र उमर खालिद को दिल्ली यूनिवर्सिटी में बुलाए जाने को लेकर रामजस कॉलेज में हुए हंगामे के बीच एक छात्रा के साथ बहुत ही घिनौनी हरकत की गई. उसके कपड़े फाड़ दिए गए, इतना ही नहीं उसकी छाती पर घूसों की बरसात कर दी गई. यह घटना बुधवार की है.
अपने साथ हुई घटना को इस छात्रा ने खास बातचीत में साझा किया है. इस छात्रा का नाम पूजा (बदला हुआ नाम) है और यह दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज में पढ़ती है. वह एनसीसी कैडिडेट भी है.
पूजा ने बताया कि उस वक्त करीब 60-70 लड़के थे. मेरे कपड़े बुरी तरह फाड़ दिए गए. मेरी छाती पर हाथ और घूंसों से मारा गया. मैं बेहोश सी हो गई थी. साथ में मौजूद और भी कई लड़कियों को चोटें आईंं.
पूजा ने कहा, '' जब मैं अपने घर गई तो लगातार रो रही थी, मेरे कपड़े फटे हुए थे. मम्मी मेरी हालत देखकर परेशान हो गईं और रोने लगीं. मम्मी पूछने लगीं क्या हुआ. पापा ने आवाज सुनी तो वह भी आ गए. मैंने उन्हें बताया कि कुछ लड़कों ने मुझे छेड़ा और मेरी छाती पर सबके सामने मारा. पापा के पूछने पर मैंने उन्हें पूरी बात बताई''.
छात्रा ने कहा कि यदि डीयू में कुछ देश विरोधी गतिविधि हो रही हैं तो मैं चुप कैसे रह सकती हूं. मेरी पूरी बात सुनने के बाद पापा ने मुझसे कहा कि मुझे तुझ पर गर्व है. पूजा ने कहा कि डीयू का माहौल शांतिपूर्ण रहना चाहिए. यहां देश विरोधी कोई भी गतिविधि न हो.
पूजा ने आपबीती अपने फेसबुक वॉल पर तस्वीरों के साथ शेयर भी की है. इस पोस्ट को अभी तक 732 लोगोंं ने शेयर किया है और करीब डेढ़ हजार ने इसे लाइक किया है. कमेंट करने वालों की तो भरमार है.