राम रहीम को जेल में दिया जा रहा दूध-मिनरल वाटर, सेवा के लिए सेवादार भी तैनात

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को यौन शोषण मामले में पंचकूला स्थित सीबीआई कोर्ट ने शुक्रवार को दोषी करार दिया. राम रहीम को एयरलिफ्ट करके रोहतक की जेल भेज दिया गया है. आर्मी के हेलीकॉप्टर से राम रहीम को पुलिस प्रशिक्षण केंद्र सुनारिया के अंदर उतारा गया. रिपोर्ट के मुताबिक, पहले उन्हें गेस्ट हाउस में और बाद में स्पेशल सेल में रखा गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, राम रहीम को जेल में एक गिलास दूध पीने को दिया गया. इसके साथ ही पीने के लिए मिनरल वाटर भी दिया गया है. उसकी सेवा में एक सेवादार भी लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि वह पूरी रात जेल में सो नहीं पाया.

दो आईपीएस, 60 पुलिसकर्मी घायल

वहीं, पंचकूला में फैली हिंसा के बाद वहां के डीसीपी अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया है. वहीं पंचकूला के सीबीआई जज की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हरियाणा के डीजीपी ने कहा है कि हिंसा में दो आईपीएस अधिकारियों सहित 60 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.चंडीगढ़ के डीजीपी तेजिंदर सिंह लूथरा ने बताया कि डेरा प्रमुख की पर्सनल सिक्योरिटी से 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिस्टल, 25 जिंदा कारतूस और पेट्रोल कैन बरामद किए हैं.

32 की मौत

बता दें कि हिंसा में अबतक 32 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 250 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इसे देखते हुए 361 ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. पंजाब में दो रेलवे स्टेशन पर आगजनी हुई है तो हरियाणा के पंचकुला, सिरसा में भीषण तोड़फोड़ हुई है. दिल्ली में भी आनंद बिहार में खड़ी एक ट्रेन को आग लगा दिया गया है. वहीं बसों को भी आग लगाया गया है.

Leave a Reply