राम रहीम : डेरे में सेना घुसी, समर्थकों को बाहर निकालकर तलाशी लेगी

चंडीगढ़. सिरसा में गुरमीत राम रहीम के डेरे में आर्मी दाखिल हो गई है। यहां उसके सैकड़ों समर्थकों के मौजूद होने की आशंका है। आर्मी के साथ रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस के जवान भी हैं। यहां से राम रहीम के समर्थकों काे बाहर निकालकर डेरा की तलाशी ली जाएगी। उधर, हालात पर चर्चा के लिए दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं। इसमें होम सक्रेटरी, नेशनल सिक्युरिटी एडवायजर अजीत डोभाल और आईबी चीफ भी मौजूद हैं।

इस मामले में सिक्युरिटी को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में दायर की गई पीआईएल पर शनिवार को भी सुनवाई होगी। शुक्रवार को राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पीआईएल पर सुनवाई हुई थी। तब हाईकोर्ट ने कहा था कि डेरामुखी का स्टेटस बदल गया है और स्टेट अपनी सोच बदले। हाईकोर्ट इस मामले में तीन दिन से सुनवाई कर रहा है। बता दें कि राम रहीम पर रेप मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले से पंचकूला में भारी तादाद में उनके समर्थक जुटने लगे थे। ऐसे में हालात बिगड़ने की आशंका में यह पीआईएल लगाई गई थी।

डेरा चीफ को सीबीआई कोर्ट ने शुक्रवार को रेप केस में दोषी करार दिया। इसके बाद हरियाणा-पंजाब समेत छह राज्यों में फैली हिंसा में 32 लोगों की मौत हो चुकी है। 250 से ज्यादा जख्मी हुए हैं। सजा का एलान 28 अगस्त को किया जाएगा।

 

शुक्रवार को डेरा चीफ राम रहीम को रेप का दोषी करार दिए जाने के बाद हुई हिंसा के बाद 4 बजे पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हुई तो जस्टिस एसएस सारों, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस अवनीश झिंगन की फुल बेंच ने कहा कि अब डेरा चीफ का स्टेटस बदल गया है। लिहाजा स्टेट अपनी सोच बदले।

Leave a Reply