राष्ट्रगान के साथ देश ने दिया तिरंगे को सम्मान, हवलदार हंगपन को अशोक चक्र

देश के 68वें गणतंत्र दिवस पर आज राजपथ पर देश की शान और ताकत दिखाया जा रहा है. राष्ट्रगान के साथ पूरे देश ने तिरंगे को सम्मान दिया. इसके फौरन बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश की रक्षा में शहीद हुए हवलदार हंगपन दादा को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया.  इसके बाद राजपथ पर परेड की शुरुआत हो गई.

इस साल के गणतंत्र दिवस की परेड में राजपथ पर मुख्य आकर्षण है यूएई के 149 प्रेसिडेंशियल गार्ड, एयरफोर्स, नेवी, आर्मी और बैंड की टीम. इस टीम ने राजपथ पर राष्ट्रपति को सलामी दी.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

पहली बार ब्लैक कैट कमांडोज दिखे

इस साल पहली बार नेशनल सिक्योरिटी गार्ड जो आमतौर पर ब्लैक कैट कमांडोज कहे जाते हैं राजपथ की परेड में शामिल हो रहे हैं. परेड में तेजस विमान पहली बार जमीन से मात्र 300 मीटर की ऊंचाई से उड़ान भरते हुए फ्लाई परेड करेगा. 67 साल से चली आ रही गणतंत्र दिवस को मनाने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हमारी बीएसएफ की ऊंट रेजिमेंट, मिसाइल दागने की क्षमता रखने वाला भीष्म टैंक, ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम, हथियारों को भांपने में सक्षम स्वाथी, आकाश वेपन सिस्टम और धनुष गन सिस्टम जैसी आधुनिक सैन्य ताकत की झलक भी दुनिया आज राजपथ के परेड ग्राउंड पर देखेगी.

परेड में तीनों सेनाओं की शान तो दिखेगी साथ ही 17 राज्यों की झांकियां भी दिखेगी. 25 वो बच्चे भी परेड का हिस्सा हैं जिन्हें साल 2016 का राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार दिया गया है. इसके अलावा मोटर साइकिल पर स्टंट जोकि विश्व रिकॉर्ड है, भी इस परेड में अपना करतब दिखाएंगे. सबसे आखिरी में एयरफोर्स का फ्लाइंग पास्ट आकर्षण का केंद्र होगा.

आज भी बुर्जखलीफा तिरंगे के रूप में चमकेगा-

गणतंत्र दिवस के सम्मान में दुनिया की सबसे इमारतों में से एक बुर्ज खलीफा भी तिरंगे के रंग में रंगी नजर आई. विदेश मंत्रालय के मुताबिक आज भी 6:30, 7:30 और 8:30 बजे बुर्ज खलीफा ने तिंरगे में रंगा नजर आएगा. इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में शिरकत करने वाले 90 फीसद सामान पर मेड इन इंडिया की छाप होगी. परेड में देश में निर्मित एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन और धनुष तोप का जैसे कई स्वदेशी सामानों का प्रदर्शन किया जाएगा.

पुतिन ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई- 

रुस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने भी पीएम मोदी को गणतंत्र दिवस की  बधाई दी और भारत-रूस के संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई.

पुतिन ने बधाई संदेश में कहा है कि स्वतंत्रता के बाद दशकों के विकास के साथ भारत ने आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक, तकनीकी, अन्य क्षेत्रों में शानदार सफलता हासिल की है। आपका देश क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंडे के अहम मुद्दों को सुलझाने में महत्वपूर्ण और रचनात्मक भूमिका निभाता है।

उन्होंने कहा कि हम विभिन्न क्षेत्रों में आपसी रूप से लाभकारी द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने की हमारी तत्परता को फिर से दोहराते हैं।

Leave a Reply