रिलायंस कैपिटल बेचेगी रेडियो कारोबार

मुंबई । म्यूचुअल फंड कारोबार से बाहर निकलने के बाद रिलायंस कैपिटल ने अपने एफएम रेडियो कारोबार को बेचने की भी तैयारी कर ली है। रिलायंस कैपिटल म्यूजिक ब्रॉडकास्ट को बिग 92.7 एफएम (92.7 एफएम) रेडियो में अपनी पूरी हिस्सेदारी 1,200 करोड़ रुपए में बेचेगी। कंपनी ने अपने मुख्य कारोबार के अलावा अन्य कारोबार में निवेश कम करने की रणनीति के हिस्से के तहत रेडियो कारोबार बेचने का निर्णय लिया है। बिग 92.7 एफएम में हिस्सेदारी बिकवाली के जरिये प्राप्त रा‎शि से रिलायंस कैपिटल अपना ऋण का बोझ कम करेगी। वहीं म्यूजिक ब्रॉडकास्ट के निदेशक मंडल ने रिलांयस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है। यह पूरा सौदा 2020-21 की पहली तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है। दूसरी तरफ बीएसई में रिलायंस कैपिटल का शेयर 133.70 रुपए के पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह 135.80 रुपए पर खुला और अभी तक के कारोबार के दौरान 144.00 रुपए के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।

Leave a Reply