लखनऊ में ATS का ऑपरेशन खत्म, 11 घंटे चले एनकाउंटर में ISIS आतंकी सैफुल्लाह ढेर

यूपी के लखनऊ में आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन खत्म हो गया है. यूपी एटीएस ने ISIS आतंकी सैफुल्लाह को मार गिराया है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी ने इस बात की पुष्टि की है. पुलिस के मुताबिक आतंकी को जिंदा पकड़ने की हर मुमकिन कोशिश कर चुके थे. एटीएस के आईजी ने बताया कि पहले कैमरों में देखने पर ऐसा लग रहा था कि वहां दो आतंकी छिपे हैं, लेकिन अंदर एक ही आतंकी छिपा था. पुलिस अब घर में तलाशी अभियान चला रही है.  यूपी एटीएस के मुताबिक आतंकी सैफुल्लाह ISIS के खुरासन माड्यूल का सदस्य था.  

आपको बता दें कि ठाकुरगंज इलाके में एक घर में आतंकी के छिपे होने की खबर से खलबली मच गई थी. यूपी एटीएस पिछले करीब 11 घंटे से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही थी. पहले खबर आई थी कि एक आतंकी लखनऊ के ठाकुरगंज में हाजी कॉलोनी के एक घर में मौजूद है. इस आतंकी के तार भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन से जुड़े होने का शक जताया जा रहा था. आतंकी का नाम सैफुल्लाह बताया गया. जिसके बाद खबर आई कि उसे ढेर कर दिया गया, लेकिन उसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई. बाद में 2 और संदिग्धों के छिपे होने की खबर भी आई थी.

पुलिस आतंकी को जिंदा पकड़ना चाहती थी और दोनों ओर से फायरिंग की जा रही थी.  ATS और पुलिस की टीम घर में घुस गई. यूपी पुलिस ने पहले संदिग्ध को  लखनऊ का ही बताया था. पुलिस के मुताबिक जब आतंकी से सरेंडर करने को कहा गया तो उसने इससे इनकार कर दिया. चूंकि एटीएस संदिग्ध को जिंदा पकड़ना चाहती है, लिहाजा ऑपरेशन को काफी ऐहतियात से अंजाम दिया गया. उसे बेहोश कर पकड़ने के लिए कमरे में आंसू गैस के गोले छोड़े गए.

 

नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट जारी
लखनऊ में एटीएस और आतंकी के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर भारत-नेपाल की सीमा पर भी एसएसबी को अलर्ट कर दिया गया है. नेपाल से भारत आने जाने वाले लोगों की सघन जांच की जा रही है. इसके अलावा बॉर्डर पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से नजर भी रखी जा रही है.

चिली बम का किया इस्तेमाल
आईजी एटीएस असीम अरुण ने मीडिया को बयान जारी करते हुए कहा था कि हम लोगों ने चिली बम का इस्तेमाल किया. आतंकी ने कमरे से रुक-रुक कर फायरिंग की. उसके पास वेपन्स की संख्या ज्यादा थी. आतंकी को जिंदा पकड़ने का प्रयास कर किया.

ट्रेन धमाके में शामिल होने का शक
इससे पहले भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन (59320) उज्जैन की तरफ जा रही थी. कालापीपल में जबड़ी स्टेशन के पास सुबह करीब 10 बजे ट्रेन में जोर का धमाका हुआ. धमाके में चार लोग जख्मी हुए जबकि ट्रेन के एक हिस्से की छत में छेद हो गया.

Leave a Reply