लालू यादव का बयान- नीतीश ने तेजस्वी से नहीं मांगा इस्तीफा

नई दिल्ली। राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने प्रेस कॉफ्रेंस कर एक बार फिर उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे से इंकार किया है। लालू ने कहा कि नीतीश से मेरी बात होती रहती है, उन्होंने तेजस्वी का कभी इस्तीफा मांगा ही नहीं। राजद नेता ने कहा कि महागठबंधन में कोई दरार नहीं है। लालू ने कहा कि हमने नीतीश को मुख्यमंत्री बनाया हम क्यों उन्हे हटाएंगे।उन्होंने कहा कि तेजस्‍वी को जहां सफाई देनी होगी, वहां दे देंगे लेकिन इस्‍तीफा नहीं देंगे। हमारी सरकार को पांच साल के लिए जनादेश मिला था, लिहाजा यह सरकार पांच साल के लिए बनी है। उन्‍होंने राज्‍य में विपक्षी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश पर उनकी लार टपक रही है। वह महागठबंधन में दरार डालकर सत्ता में वापस आने की राह देख रही है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।

गौरतलब है कि ११ जुलाई को नीतीश के सरकारी आवास पर जेडीयू के विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें इस बात को लेकर मांग उठी थी कि तेजस्वी यादव जिनके ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लग रहे हैं, उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। हालांकि, उस दौरान नीतीश ने तेजस्वी को अपने ऊपर भ्रष्टाचार के लगे आरोपों का जनता के बीच में जवाब देने के लिए कहा था। माना जा रहा है कि पिछले १५ दिनों में तेजस्वी की तरफ से संतुष्ट पूर्ण जवाब नहीं मिलने की वजह से बुधवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में एक बार फिर से तेजस्वी के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग उठ सकती है।

Leave a Reply