लीबिया में नौका हादसा, 90 लोगों के डूबने की आशंका

संयुक्त राष्ट्र की माइग्रेशन एज़ेंसी के अनुसार, लीबिया से इटली जाने वाली एक नौका दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.


इसमें 90 प्रवासी लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है.


तीन पीड़ितों ने बताया कि डूबने वालों में अधिकतर पाकिस्तानी नागरिक थे.


विस्थापितों के अंतरराष्ट्रीय संगठन इंटरनेशनल आग्रेनाइजेशन फ़ॉर माइग्रेशन (आईओएम) के मुताबिक, ''लीबिया के तट से 10 शवों को बरामद कर लिया गया है.''


एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जब ये दुर्घटना हुई तब पाकिस्तानी नाव में सवार होकर अवैध तरीके से इटली जाने की कोशिश कर रहे थे.


पिछले कुछ सालों से लीबिया के रास्ते दक्षिण यूरोप में प्रवेश करने वालों की संख्या में तेजी देखने को मिली है.


Leave a Reply