लेटर बम विस्फोट के बाद फ्रांस के स्कूल में हुई गोलीबारी, एक हमलावर गिरफ्त में

दक्षिणी फ्रांस के ग्रैसे शहर स्थित टॉक्‍युविले हाई स्‍कूल में गोलीबारी की खबर है। खबर के अनुसार, एक हमलावर स्कूल में घुस गया और अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने एक हमलावर को पकड़ लिया है और दूसरे की तालाश जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल में तीन हमलावरों को होने की खबर है।
 

लगातार दो खबरों के बाद फ्रांस सरकार ने देशभर में अलर्ट की घोषणा कर दी है।

इससे पहले फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के दफ्तर में गुरुवार को लेटर बम विस्फोट होने की खबर आई।  बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, विस्फोट में जो शख्स घायल हुआ है, उसी ने लेटर को खोला था। आईएमएफ का पेरिस स्थित ऑफिस एवेन्यू डी-लिना में स्थित है।

गौरतलब है कि एक दिन पहले बुधवार को जर्मन फाइनेंस मिनिस्ट्री के ऑफिस में भी पार्सल बम भेजा गया था, जिसे वहां कि सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते इंटरसेप्ट कर लिया था। जानकारी के मुताबिक, एक ग्रीक कट्टरपंथी लेफ्ट ग्रुप ने जर्मन फाइनेंस मिनिस्ट्री में भेजे गए पार्सल बम की जिम्मेदारी ली।  

Leave a Reply