लोकसभा के फुस्स पटाखों से विधानसभा चुनाव में धमाका करना चाहते हैं राहुल गांधी

राहुल ने अपने भाषण में कहा कि नवंबर 2016 में नोटबंदी और उसके बाद जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. ऑटोमोबाइल से टेक्सटाइल तक और हीरा से लेकर छोटे व्यवसायों तक का बुरा हाल है. सिर्फ महाराष्ट्र में 2,000 से ज्यादा फैक्टरियां बंद हो गई हैं, वहीं नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे चोर लूटकर देश से फरार हो गए.
    राहुल गांधी ने महाराष्ट्र से शुरू किया चुनाव प्रचारराहुल ने अपने भाषणों में उठाए राफेल जैसे मुद्देराहुल के भाषणों में दिखे लोकसभा चुनाव वाले मुद्दे

लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार में उतर गए हैं. रविवार को राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का आगाज किया. राहुल ने महाराष्ट्र के कई इलाकों में ताबड़तोड़ जनसभाएं कीं. इस दौरान राहुल ने मोदी सरकार और बीजेपी को घेरने के लिए अपने भाषणों में राफेल से लेकर नीरव मोदी और गब्बर सिंह टैक्स का जिक्र किया. यानी जिन मुद्दों को राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के खिलाफ हथियार बनाया, उन्हीं का ज्रिक मौजूदा विधानसभा में भी राहुल ने किया.

राहुल गांधी ने प्रचार के पहले ही दिन महाराष्ट्र के लातूर, चांदवली और धारावी में जनसभाएं कीं. राहुल ने अपनी पहली रैली में ही नोटबंदी और बैंक घोटालों का जिक्र किया. राहुल ने कहा, 'मोदी बोलते थे कि नोटबंदी से भला नहीं हुआ तो मुझे फांसी दे देना. मगर नोटबंदी से किसका फायदा हुआ, नीरव मोदी तो भाग गया.'

राहुल ने कहा, 'नवंबर 2016 में नोटबंदी और उसके बाद जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. ऑटोमोबाइल से टेक्सटाइल तक और हीरा से लेकर छोटे व्यवसायों तक का बुरा हाल है. सिर्फ महाराष्ट्र में 2,000 से ज्यादा फैक्टरियां बंद हो गई हैं, वहीं नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे 'चोर' लूटकर देश से फरार हो गए.

कहां गए अच्छे दिन?

राहुल गांधी ने कहा, 'आप देश में कहीं भी जाइए, लोग सिर्फ बेरोजगारी, कृषिभूमि संकट और अर्थव्यवस्था की बात कर रहे हैं..,अच्छे दिन का वादा किया गया था, वह कहां गया? नहीं आया न! नोटबंदी के बाद कोई नहीं जानता कितना काला धन बरामद हुआ, मगर गरीब और बहुत से ईमानदार लोग परेशान हुए.
किसानों को कुछ नहीं, उद्योगपतियों को राहत

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि किसान लगातार परेशान हैं और उधर सरकार ने बीते कुछ सालों में लगभग 15 बड़े उद्योगपतियों के 5.50 लाख करोड़ के कर्ज माफ कर दिए. राहुल ने कहा कि सरकार ने पिछले महीने टैक्स में छूट देकर बड़े उद्योगपतियों को 1.45 करोड़ रुपये का दिवाली गिफ्ट दिया, लेकिन किसानों को कोई छूट नहीं दी गई.

राफेल और चौकीदार चोर है की गूंज

राहुल गांधी की सभा में राफेल विमान और चौकीदार चोर है की गूंज भी सुनाई दी. कांदीवली की रैली में जब राहुल गांधी ने राफेल विमान डील में चोरी का आरोप लगाया तो चौकीदार चोर है का नारा भी सुनाई दिया.

ये तमाम मुद्दे वो हैं जो राहुल गांधी की तरफ से पांच महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भी जोर-शोर से उठाए गए थे. राहुल गांधी को यकीन था कि इन मुद्दों पर जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी और कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी. लेकिन 23 मई को जब लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आए पूरी तस्वीर ही बदल गई और जनता ने बीजेपी को और अधिक सीटें जिताकर मोदी सरकार की जबरदस्त वापसी पर मुहर लगा दी. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस 2014 के नतीजों तक ही सीमित रह गई. यानी लगातार दो लोकसभा चुनावों में देश की जनता ने कांग्रेस को सिरे से नकार दिया और राहुल गांधी द्वारा उठाए तमाम मुद्दे फेल हो गए.

महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव में 370 को मुद्दा बनाने में जुटी बीजेपी, कांग्रेस का किनारा

अब राहुल गांधी ने फिर उन्हीं मुद्दों को उठाया है. जबकि बीजेपी कश्मीर से धारा 370 हटाने और तीन तलाक पर कानून बनाने जैसे बड़े मुद्दों के सहारे चुनाव में उतर रही है. राहुल गांधी कह रहे हैं कि नोटबंदी, रोजगार और घोटालों जैसे ज्वलंत मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने और चर्चा करने के बजाय, सरकार लोगों को यह दिखाने में व्यस्त है कि भारतीय चंद्रयान रॉकेट को कैसे चंद्रमा पर भेजा गया. साथ ही राहुल का कहना है कि जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370, पाकिस्तान, चीन, जापान, कोरिया वगैरह पर बात की जा रही है, लेकिन याद रखिए कि ये रॉकेट लाखों भूखों के पेट भरने में मदद नहीं करेगा.

 

Leave a Reply