वायरलेस स्टीकर से चार्ज होगा आपका मोबाइल फोन

लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के जरिए बिना तार के किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज किया जा सकेगा. इससे ऐसे डिवाइस भी चार्ज हो सकेंगे जिसमें वायरलेस चार्जिग की सुविधा नहीं दी गई है. इस तरह यह एप्पल के आईफोन और आईपैड को भी चार्ज करने में कारगर होगा.

वायरलेस चार्जर को फ्रांस के स्टार्ट-अप ने विकसित किया है. इसका नाम एनर्जीस्क्वेयर है. इसे लास वेगास में सीईएस ट्रेड शो के दौरान सीएनईटी ने भी देखा.

एनर्जीस्क्वेयर में एक चार्जिंग पैड और एक स्टीकर है, जिसे एक डिवाइस के पीछे लगाया जाता है. स्टीकर माइक्रो-यूएसबी, यूएसबी-सी या लाइटिंनिंग के साथ दो इलेक्ट्रोड को सपोर्ट देता है. जिससे डिवाइस चार्जिग पोर्ट से जुड़ा होता है.

एक बार डिवाइस के पैड पर रखे जाने के बाद चार्जिग शुरू हो जाती है.स्टीकर की एक रुकावट यह है कि यह डिवाइस की चार्जिग पोर्ट को अवरुद्ध कर देता हैं और यदि आप डिवाइस को सामान्य तरीके से चार्ज करना चाहते हैं तो स्टीकर को हटाने की जरूरत होती है.

कंपनी ने इस खामी को स्वीकार किया है और वादा किया कि एडवांस वर्जन में इसके पीछे तरफ एक पोर्ट शामिल होगा.एनर्जीस्क्वेयर की कीमत 89 डॉलर है. इसमें एक चार्जिग पैड और पांच स्टीकर शामिल है.

Leave a Reply