विधवा और उसकी 3 बेटियों को बेरहमी से पीटा, 3 दिन तक बंधक बनाने का भी आरोप

जमालपुर शेखां गांव में परिवार के लोगों पर विधवा महिला व उसकी तीन नाबालिग बेटियों से बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया है। हमले की वजह गांव से एक लड़की के लापता होने पर महिला पर शक होना बताया गया है। इस पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ है। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने महिला के भाई की शिकायत पर 7 लोगों पर केस दर्ज किया है। आरोपियों में महिला के जेठ के अलावा ननद के दो बेटों, दो पड़ोसियों व दो अन्य लोग शामिल हैं।

जमालपुर शेखां गांव से बीते दिनों एक लड़की घर से लापता हो गई थी। इस पर परिवार को आंशका थीं कि लड़की के जाने में उनके अपने घर की ही बहु व उसकी बेटियों का सहयोग है। इस पर परिवार के लोगों कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर महिला व उसकी बेटियों की बेरहमी से पिटाई की। बेल्ट व डंडों से पिटाई की गई है। आरोपियों ने उसे व तीन नाबालिग बेटियों के कपड़े उतरवाकर पिटाई की। पिटाई की शिकार हुईं मां बेटियों द्वारा पिटाई के बाद शरीर पर पड़े निशान भी पुलिस को दिखाए हैं।   

बताया कि उन्हें नशीली दवा देकर तीन दिन तक घर में बंधक बनाकर रखा गया। इसके बाद बेहोश हुई मां-बेटियाें में से एक बच्ची को होश आया तो उसने फोन कर सूचना ननिहाल में दी। बच्ची के मामा कर्मबीर ने पुलिस की मदद से बहन व भांजियों को मुक्त करवा अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।

इस मामले में टोहाना के डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष के लोगों की शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुईं है।

Leave a Reply